×

चंदौली में दबंग कोटेदार का घोटाला, खुलेआम कर रहा राशन की चोरी, नहीं है प्रशासन का डर, खबर सामने आने पर कहता है क्या सरकार देखने आएगी

चंदौली में दबंग कोटेदार का घोटाला, खुलेआम कर रहा राशन की चोरी, नहीं है प्रशासन का डर, खबर सामने आने पर कहता है क्या सरकार देखने आएगी
चंदौली में कोटेदार खुलेआम कर रहा है राशन में कटौती, बोला- क्या मतलब सरकार से, क्या सरकार देखने आ रही है? वीडियो आया सामने

खबर यूपी के चंदौली जनपद के सदर ब्लाक क्षेत्र से हैं,जहां ब्लॉक क्षेत्र के कांटा गांव में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान चलाने वाला कोटेदार खुलेआम राशन कार्ड धारकों से राशन की कटौती कर रहा है, जिसका वीडियो सामने आया है जिसमें कोटेदार अमरनंदन पासवान खुलेआम बोल रहा है कि क्या मतलब सरकार से मुझसे, मुझे आप लोगों से मतलब है, क्या सरकार देखने आ रही है। 

 

 दरअसल कोटेदार राशन कार्ड धारकों से एक किलो राशन की कटौती कर रहा है,वही एक राशन कार्ड धारक ने जब इसके बारे में कोटेदार से पूछा तो बताया कि आगे परिपूर्ण कर दूंगा, वही वीडियो में बोल रहा है कि मुझसे क्या सरकार से मतलब है। 

 

मुझसे आप लोगों से मतलब है क्या सरकार यहां देखने आ रही है, जब इसके बारे में कार्ड धारकों से पूछा गया तो उन्होंने कोटेदार के ऊपर आरोप लगाया कि कोटेदार प्रत्येक महीने राशन में से एक किलो की कटौती करता है, बोलता है कि आगे चलकर दे दिया जाएगा लेकिन राशन मिलता नहीं है।
 

Share this story