Chandauli samachar: चंदौली में चोरों ने ट्रैक्टर पर लदे धान को लेकर हुए फरार

चंदौली न्यूज़। सैयद राजा थाना क्षेत्र के जेठमलपुर स्थित एफसीआई गोदाम के सामने से बीती रात चोरों ने एक ट्रैक्टर प्रदेश 190 बोरी धान ट्रैक्टर सहित लेकर फरार हो गए, जानकारी के अनुसार कमलेश कुमार पुत्र मोहन ग्राम सूंडेहरा निवासी अपना दो ट्रैक्टर प्रधान लेकर एफसीआई क्रय केंद्र पर वजन कराकर बिक्री के लिए लाया था। जहां वह एक ट्रैक्टर की वजन करा कर खाली करा दिया था,
और दूसरा ज्यादा शाम होने से अगले दिन वजन होना था कमलेश स्वयं ही ट्रैक्टर को गोदाम के सामने खड़ा कर चबूतरे पर सो गया जब सुबह उठा तो ट्रैक्टर सहित धान गायब हो गया था घटना को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
इस बाबत थानाध्यक्ष से उधर पांडे ने बताया कि मामला संज्ञान में है अभी चोरी के बाबत कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुआ है तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।