×

Chandauli news: चन्दौली में लोक विद्यार्थी शिक्षक एसोसिएशन ने विभिन्न समस्याओं को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

Chandauli news: चन्दौली में लोक विद्यार्थी शिक्षक एसोसिएशन ने विभिन्न समस्याओं को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन 

चंदौली। लोक विद्यार्थी शिक्षक एसोसिएशन (उ०प्र०)का  एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष गुलाब सिंह मौर्य के नेतृत्व में जिलाधिकारी ईशा दुहन से मिलकर ज्ञापन सौंपते हुए जिले में आ रही स्कूल प्रबंधकों के सामने विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया। संघ के द्वारा दिए गए मांग पत्र में आरटीई के तहत विगत तीन वर्षों से शुल्क प्रतिपूर्ति को अति शीघ्र दिलाने की मांग की।

 

 

वही प्रदेश अध्यक्ष गुलाब सिंह मौर्य ने कहा कि कोरोना काल के बाद निजी विद्यालयों की आर्थिक स्थिति विकट होती जा रही है।जिसको लेकर शिक्षक संघ के द्वारा डीएम से मिलकर समस्याओं से अवगत कराया गया है। वही संघ के द्वारा दिए गए मांग पत्र में आरटीई के तहत विगत तीन वर्षों से शुल्क प्रतिपूर्ति को अविलंब देने की मांग की गई।

वही प्रदेश संगठन मंत्री पारसनाथ मौर्य ने बताया कि सरकार द्वारा निजी विद्यालयों को पचीस प्रतिशत बच्चों को निःशुल्क विद्यालयों में पढ़ाना है। जिसके लिए सरकार द्वारा शुल्क प्रतिपूर्त निजी विद्यालयों को दी जाती हैं। लेकिन विगत तीन वर्षों से एक रुपया भी निजी विद्यालयों को अभी तक नहीं मिला। जिससे प्रबंधकों के सामने कर्मचारी व शिक्षकों का वेतन सहित अनेक समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।

प्रदेश सचिव शहनवाज खान ने बताया कि पूर्व में भी मान्यता को लेकर संगठन के माध्यम से रक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री से मिलकर अवगत कराया गया था।जिसके संदर्भ में राहत प्रदान की गई थी।

वही पुनः शुल्क प्रतिपूर्ति, के अलावा अग्निशमन व नेशनल बिल्डिंग कोड की समस्या को लेकर संगठन के माध्यम से अपनी बातों को रक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का काम भी करेंगे। जिससे प्रबंधकों को सामने आ रही समस्याओं से निजात मिल सके।

इस अवसर पर शाहनवाज खान, पारसनाथ मौर्य, विष्णु विश्वकर्मा,अभिषेक अग्रहरी ,अंजनी कुमार चौबे, वसीम खान, गुरुचरण चौहान, पंकज यादव, जैनेंद्र शर्मा, मुरारी प्रसाद, सहित आदि प्रबंधक व प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

Share this story