×

चंदौली: कुएं में 22 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

चंदौली: कुएं में 22 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

चंदौली। चकिया कोतवाली अंतर्गत सैदुपुर में रामजानकी मंदिर परिसर स्थित कुएं में 22 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की शिनाख्त पीतपुर गरला निवासी सुनील कुमार पुत्र राजकुमार के रूप में की गई है।

 

 

युवक विगत आठ अक्तूबर से ही घर से लापता था। परिजन और ग्रामीण हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दो दिन पहले लतीफशाह बांध में युवक की बाइक मिली थी।


चकिया क्षेत्र के पीतपुर गरला निवासी राजकुमार का पुत्र सुनील कुमार चकिया में ऋंगार गौरी कार्यक्रम में जाने की बात कहकर आठ अक्तूबर को घर से निकला। लेकिन वापस नहीं लौटा।

सोमवार को सैदुपुर चौकी के पास रामजानकी मंदिर परिसर स्थित कुएं में युवक का शव उतराया देख ग्रामीण सन्न रह गए। तत्काल पुलिस को सूचना दी।

पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से शव को कुएं से बाहर निकलवाया। जांच पड़ताल के बाद शव की शिनाख्त की। परिजनों को सूचित किया गया।

शव पर चोट के निशान थे, जिससे आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद शव को कुएं में फेंक दिया गया है। मौके पर भारी भीड़ जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।

एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। जल्द ही मौत की सही वजह सामने आ जाएगी।

दो दिन पहले मिली थी बाइक। लतीफशाह में बांध में मछली पकड़ गए मछुआरों के जाल में बाइक फंस गई। मछुआरों ने समझा बड़ी मछली हाथ लगी है।लेकिन बाइक देखा तो सन्न रह गए। तत्काल पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया। सैदुपुर चौकी प्रभारी ने बताया कि बांध से बरामद बाइक उसी युवक की थी जिसका शव कुएं में मिला है।

Share this story