Chandauli Samachar: सैयदराजा क्षेत्र में Bandhan Bank का उद्घाटन, ग्राहकों को होगी सहूलियत

चंदौली। सैयदराजा नगर पंचायत के भतीजा रोड में बंधन बैंक की नई शाखा का उद्घाटन गुरुवार को हुआ। आपको बता दें उद्घाटन के दौरान बतौर मुख्य अतिथि सैयदराजा थानाअध्यक्ष शेषधर पांडे और बंधन बैंक के एडीएम राहुल सिंह मौजूद रहे और संयुक्त रूप से दोनों लोगों ने फीता काटकर शाखा का उद्घाटन किया।
आपको बता दें कि सैयदराजा क्षेत्र में बंधन बैंक की शाखा खोले जाने से वित्तीय क्षेत्र में क्षेत्र के व्यापारियों और कारोबारियों को काफी फायदा होगा।
इस दौरान शाखा प्रबंधक बिजेन्दर सिंह यादव ने बताया कि जनपद चंदौली के सैयदराजा के भतीजा रोड में बंधन बैंक की शाखा खुलने से आसपास के ग्रामीण क्षेत्र भतीजा, कोनिया सुनडेहरा फुटिया, काजीपुर, सोगाई ,मैढी औरैया ,नेवादा, बगही डिलिया बड़ी डिलिया मरूई परेवा बठ्ठी कमरौर , पीतमपुर ,खखोली आदि कई गांव के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी जिसने महिलाओं के समूह में लोन का भी वितरण किया जाएगा।
इसमें ग्राहक के लिए फिक्स डिपाजिट ,रेगुलर ,खाता जमा निकासी की सारी सुविधाएं मौजूद हैं।
इस दौरान एरिया मैनेजर कमला राम, सहित काफी संख्या में शाखा में कार्यरत कर्मचारी और उपभोक्ता मौजूद रहे।