चन्दौली: स्वाट टीम व थाना इलिया पुलिस ने 03 शातिर चोरों को 09 अदद चोरी की मोटरसाईकिल के साथ किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक चन्दौली अंकुर अग्रवाल द्वारा अवैध मादक पदार्थों के बिक्री/निर्माण व परिवहन, गोतस्करों, चोरों सहित अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये आदेश/निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी चकिया के कुशल पर्यवेक्षण में स्वाट टीम व थानाध्यक्ष इलिया मय पुलिस टीम के आज दिनांक 18.09.2022 को उस समय सफलता मिली जब प्राप्त अभिसूचना के आधार पर 03 व्यक्तियों को चोरी की मोटरसाईकिल जो बनरसिया माइनर होते हुए इसरगोड़वा के पहाड़ी वाले रास्ते से बिहार बेचने जाने वाले थे उनको बनरसिया नहर माइनर के पास बने यात्री प्रतीक्षालय नजदीक ग्राम बेन से गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 121/2022 धारा 411/413/414/419/420 भादवि, में पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।
विवरण पूछताछ-
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण से विस्तृत पूछताछ किया गया तो बताये कि हम लोग जो 02 मोटर साइकिल से चल रहे है, वह चोरी की है जिस पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाये हुए है । हम तीनो व्यक्ति मिलकर चन्दौली व आस पास के जिलो के भीड भाड़ वाले स्थानो से मोटर साइकिल चोरी करते है तथा चोरी की मोटर साइकिल को छुपा कर कही रख देते है अच्छे खरीदार की तलाश करके मोटर साइकिल को बेच देते है और अधिक कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि 07 और चोरी की मोटर साइकिल को खझरा पहाडी के पास गड्ढानुमा स्थान पर झांड झंखाड़ की आड़ में छुपा कर रखे है।
अभियुक्तगण के बताये अनुसार उक्त स्थान से 07 वाहनो को उनकी निशानदेही पर कब्जा पुलिस में लिया गया। इस प्रकार कुल 09 वाहनों की बरामदगी की गयी।
गिरफ्तारी का स्थान व समय-: बनरसिया नहर माइनर के पास बने यात्री प्रतीक्षालय बहद ग्राम बेन , दिनांक 18.09.2022 को समय 01.05 बजे
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. विजयमल सिंह पुत्र जुठन सिंह निवासी ग्राम फेसुड़ा थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली उम्र करीब 20 वर्ष,
2. पंकज यादव पुत्र परमहंस यादव निवासी ग्राम फेसुड़ा थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली उम्र करीब 19 वर्ष
3. अभिषेक खरवार पुत्र स्व0 विजयमल खरवार निवासी ग्राम फेसुड़ा थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली उम्र करीब 19 वर्ष
विवरण बरामदगी-
1. मोटरसाइकिल काले रंग की हीरो सुपर स्पेलेण्डर वाहन सं0 UP 61 Q 7951 (फर्जी नम्बर प्लेट) वाहन पर अंकित वास्तविक चेचिस नं0 MBLJA05EWG9L58515 वाहन सं0 UP 67 R6424 व इंजन नं0 JA05ECG9L06332 ,
2. हीरो स्पेलेण्डर प्रो वाहन सं0 UP 67 AE 7326 (फर्जी नम्बर प्लेट )वाहन पर अंकित वास्तविक चेचिस नं0 MBLHA10APDHD00661 वाहन सं0 UP 67 K 3529 व इंजन नं0 HA10EKDH00061 ,
3. मो0सा0 हीरो स्पेलेण्डर प्रो रंग काला विना नम्बर प्लेट अंकित चेचिस नं0 MBLHA10BFFHB43839 वाहन सं0 UP67 N 1564 इंजन नं0 HA10ERFHB71493 ,
4. मो0सा0 अपाची आरटी आर रंग सफेद विना नं0 प्लेट अंकित चेचिस नं0 MD634KE61G2E35727 वाहन सं0 UP 65 CJ 6583 इंजन नं0 OE6EG2103673 ,
5. मो0सा0 हीरो स्पेलेण्डेर प्रो हरा काला वाहन सं0 UP 66 A 3073 चेचिस नं0 99H19C09507 व इंजन नं0 99H17M09610 ,
6. मोटर साइकिल हीरो पैशन प्रो रंग काला वाहन सं0 BR 45H 2526 (फर्जी नम्बर प्लेट) वाहन पर अंकित वास्तविक चेचिस नं0 MBLHA10EWBHB30212 वाहन सं0 UP 65 AX 7682 व इंजन नं0 HA10EDBHB32524 ,
7. मोटरसाइकिल बजाज डिस्कवर रंग काला अंकित वाहन सं0 BR 03J7174 चेचिस नं0 MD2DSPAZZUPA42138 व इंजन नं0 JBUBUA52101 ,
8. मोटर साइकिल आपाची आरटीआर रंग काला अंकित वाहन संख्या UP 65 AJ8590 चेचिस नं0 KE4082A57495 व इंजन नं0 OE4A82057957 ,
9. मोटरसाइकिल हीरो होण्डा CD DAWN रंग लाल अंकित वाहन सं0 UP 67 B 4980 चेचिस नं0 04L27F24282 इंजन नं0 04L27E39220
10. एक अदद कीपैड मोबाईल रंग नीला नारंगी ACE बिना बैक कवर
11. एक अदद अन्ड्रायड मोबाइल आसमानी नीला TECNO KG5h
गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-:
स्वाट टीम
1. प्रभारी नि0 अजीत कुमार सिंह
2. नि0 सत्येन्द्र विक्रम सिंह
3. का0 राणा प्रताप सिंह
4. का0 प्रीतम कुमार
5. का0 विजेन्द्र कुमार
थाना इलिया पुलिस टीम
1. थानाध्यक्ष इलिया अमित कुमार
2. उ0नि0 अखिलेश सोनकर
3. उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार
4. का0 धर्मेन्द्र यादव
5. का0 नीलकलम यादव
6. का0 सौरभ पटेल