
बबुरी। स्थानीय थाना क्षेत्र के गोरारी गांव में राजस्व द्वारा आवंटित जमीन पर कराए गए मेड़बदी को पैतुआ गांव के कुछ लोगों द्वारा बार-बार उखाड़कर फेंक दिए जाने तथा उक्त जमीन पर जबरन कब्जा क आईसीसीर फसल उगाने से आजिज आकर आवंटितो द्वारा बबुरी थाने पर तहरीर दी गई थी , जिस पर कार्यवाही करते हुए बबुरी पुलिस ने सोमवार को कुछ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
जानकारी के अनुसार गोरारी गांव के नखडू खरवार , विजय खरवार सहित लगभग 10 लोगों में राजस्व की करीब 3 बीघा जमीन आवंटित की गई थी ।
आरोप है कि आए दिन पैतुआ गांव निवासी कल्पू तथा उसका सहयोगी मंटू कब्जे की नियत से राजस्व द्वारा लगाए गए मेड़बंदी को उखाड़ कर फेंक देता था तथा उक्त भूमि पर जबरदस्ती फसल उगाता था ।
आजिज आकर भूमि आवंटित पात्रों ने बबुरी थाने पर इसकी लिखित शिकायत की । जिस पर गोरारी गांव में पहुंचकर पुलिस तथा राजस्व कर्मीयो की संयुक्त टीम द्वारा अवैध कब्जा हटाते हुए आवंटित व्यक्तियो को कब्जा दिलाया गया तथा जबरन कब्जा करने वाले कल्पू तथा मंटू को लोक संपत्ति नुकसान अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया ।