चंदौली: सीएम के निर्देश पर जिला अस्पताल से सम्बद्ध हेरिटेज हॉस्पिटल में शुरू हुआ डेंगू समर्पित चिकित्सालय

शनिवार को सीएम के निर्देश पर जिला अस्पताल से सम्बद्ध हेरिटेज हॉस्पिटल में डेंगू समर्पित चिकित्सालय का निर्माण किया गया है।
सीएमओ डॉ युगल राय किशोर ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार डेंगू समर्पित चिकित्सालय का निर्माण किया गया है,जिसमें डेंगू पॉजिटिव मरीजों की अच्छे से देखभाल तथा अच्छे से इलाज किया जाएगा।
बताया कि मच्छरदानी युक्त सारे बेड बनाए गए हैं, जिसमें रोस्टर के हिसाब से चिकित्सक,फार्मासिस्ट एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी लगाए गए हैं,जो दवा के साथ मरीजों की देखभाल करेंगे।
जिले में अभी तक 44 डेंगू पॉजिटिव मरीज आए हुए थे जिसमें सब का बेहतर इलाज कर डिस्चार्ज कर दिया गया है।
वही बताया कि इस वक्त दो डेंगू पॉजिटिव मरीज डेंगू समर्पित चिकित्सालय में भर्ती है, जिनका बेहतर इलाज किया जा रहा है।
यह भी पढ़े:-
चंदौली: डीएम ईशा दुहन ने सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फिता काटकर हेल्थ एटीएम मशीन का किया शुभारंभ
खबर जनपद चंदौली से है,जहां सदर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डीएम ईशा दुहन ने फीता काटकर हेल्थ एटीएम मशीन का शुभारंभ किया।
इस मौके पर डीएम ने बताया कि हेल्थ एटीएम मशीन एक ऐसी मशीन है, जिसमें निशुल्क शरीर के जांच किए जाएंगे,जिसमें 15 मिनट के अंतराल में सभी रिपोर्ट प्राप्त हो जाएंगे।
बताया कि आज से हेल्थ एटीएम मशीन का शुरुआत किया गया है, जिसमें चंदौली जनपद में दो जगह सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा नौगढ़ स्वास्थ्य केंद्र पर हेल्थ एटीएम मशीन स्थापित किया गया है।