×

Chandauli News: चंदौली में गेहूं लदे ट्रक और ट्रेलर की जोरदार टक्कर, ट्रक चालक केबिन में फंसा

Chandauli News: चंदौली में गेहूं लदे ट्रक और ट्रेलर की जोरदार टक्कर, ट्रक चालक केबिन में फंसा

चंदौली। मुग़लसराय - वाराणसी मार्ग पर गेंहू लदे ट्रक और ट्रेलर कि जबरदस्त टक्कर।

टक्कर से ट्रक चालक ट्रक के केबिन में फसा। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से चलाया रेस्क्यू अभियान। 

काफी मशक्कत के बाद गैस कटर से केबिन काट कर ड्राइवर को सकुशल निकाला गया बाहर। 

Chandauli News: चंदौली में गेहूं लदे ट्रक और ट्रेलर की जोरदार टक्कर, ट्रक चालक केबिन में फंसा

सकुशल ट्रक के बाहर निकल कर ड्राइवर ने दिया सभी को धन्यवाद। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के डांडी इलाके की घटना।

Chandauli News: चन्दौली में सभी स्कूलों को खोलने का आदेश, अब केवल इतने बजे तक ही खुले रहेंगे स्कूल

यह भी पढ़े:-

Chandauli News: चंदौली में दस रिहायशी झोपड़ियां जलकर हुई खाक, नवजात की मौत, पशु भी चढ़े आग की भेंट, मचा हाहाकार...

Chandauli News: चंदौली में दस रिहायशी झोपड़ियां जलकर हुई खाक, नवजात की मौत, पशु भी चढ़े आग की भेंट, मचा हाहाकार... 

खबर जनपद चंदौली से है जहां चकिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दिरेहु ग्रामसभा के बैरा बनवासी बस्ती में सोमवार की देर शाम चूल्हे की चिंगारी ने विकराल रूप धारण कर लिया।

देखते ही देखते दस रिहायशी झोपड़ियां जलकर खाक हो गई। आग की इस विभीषिका में संतोष वनवासी का सात माह का पुत्र भी अगलगी की भेंट चढ़ गया।

घटना से मौके पर अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया, लोगों ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। मौके पर सीओ चकिया रघुराज, एसडीएम एवं पुलिस फोर्स पहुंच गई है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। कई पशुओं के भी झुलसकर मरने की एसडीएम ने पुष्टि की है।

Chandauli News: चंदौली में दस रिहायशी झोपड़ियां जलकर हुई खाक, नवजात की मौत, पशु भी चढ़े आग की भेंट, मचा हाहाकार... 

जानकारी के अनुसार दिरेहुं ग्रामसभा की मुसहर बस्ती में देर शाम चूल्हे पर खाना बनाते समय निकली चिंगारी ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते दस रिहायशी झोपड़ियां धूं-धूं कर जलने लगी।

Chandauli News: चंदौली में दस रिहायशी झोपड़ियां जलकर हुई खाक, नवजात की मौत, पशु भी चढ़े आग की भेंट, मचा हाहाकार... 

मची अफरा तफरी में लोग इधर उधर भागकर अपनी जान बचाने में जुट गए। आग की विभीषिका में संतोष वनवासी का सात माह का पुत्र एवं कई जानवर जलकर खाक हो गए।

मौके पर पहुंचे एसडीएम चकिया ने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य जारी हैं। मासूम बच्चे और जानवरों के मौत की पुष्टि हुई है। बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।

Share this story