Chandauli News: प्रस्तावित सिक्सलेन के विरोध में उतरे दुल्हीपुर के व्यापारी

चंदौली। फोरलेन को सिक्स लेन में बदलने को लेकर हो रहे सर्वे का दुलहीपुर के व्यापारियों ने विरोध किया है बुधवार की शाम व्यापारियों ने प्रदर्शन किया सरकार से मांग रखी कि सड़क के दोनों और जगह नहीं है इस वजह से दुल्हीपुर बाजार में सड़क के चौड़ीकरण का काम न किया जाए सड़क चौड़ीकरण करने से बहुत सारे घर परिवार व्यापारी घर से बेघर हो जाएंगे,जिसको लेकर स्थानीय बाजार के लोगो में भारी रोष व्याप्त हैं।
बताते चले की सिक्स लेन चौड़ीकरण के बिरोध में दुल्हीपुर महावलपुर के स्थानीय व्यापारी ने दुल्हीपुर में बैठक कर निर्णय लिया है कि पड़ाव से मुगलसराय फोर लेन चौड़ीकरण से समस्या का समाधान हो सकता है।
पिड़ितो ने कहा कि असली जाम मुगलसराय में होता है पड़ाव से मुगलसराय के बीच दुल्हीपुर महावलपुर में कभी भी जाम नहीं लगता है ।
मुगलसराय में फोर लेन पड़ाव से मुगलसराय सिक्स लेन इस तरह के भेदभाव से जनता में असंतोष है.बताते चले की अपने मांगो को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल क्षेत्रिय विधायक रमेश जायसवाल एवं भारी उद्योग मंत्री डॉ महेन्द्र नाथ पांडेय से मिलकर समस्याओं के समाधान के लिए अनुरोध किया हैं ।
इस पर माननीय मंत्री जी ने जिलाधिकारी महोदया चंदौली से मिलकर समस्याओं का समाधान की बात कही हैं,जिसको लेकर एक व्यापारी प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलकर अपनी समस्या से कल अवगत कराकर अपने हित में न्याय की मांग करेगा ।
बैठक के मुख्य अतिथि समाजसेवी सतीश जिन्दल ने कहा कि जाम मुगलसराय में लगता है वहां फोर लेन बन रहा है। जहां जाम नहीं लगता है वहां सिक्स लेन चौड़ीकरण हो रहा है। यहां के लोग बेघर हो जायेगे। इसलिए सरकार को ध्यान देना चाहिए। बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्रधान दुल्हीपुर जलालुद्दीन ने किया।
इस अवसर पर डॉ आर के शर्मा महेंद्र शर्मा चितरंजन सोनकर राहिब जाफरी जी एम सिद्दकी कुंदन सोनकर बुद्ध निगम अमित शर्मा श्याम लाल प्रमोद पासवान अलाउद्दीन खलील फारुकी गोविन्द गुप्ता गोपाल शर्मा वीरेन्द्र गुप्ता इत्यादि भारी संख्या में उपस्थित थे।