Chandauli News: गणतंत्र दिवस को लेकर डीडीयू जंक्शन में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था, चप्पे-चप्पे की ली जा रही है तलाशी

चंदौली। जैसे-जैसे गणतंत्र दिवस नजदीक आ रहा है वैसे ही एशिया के सबसे बड़े जंक्शनों में शुमार डीडीयू जंक्शन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुरक्षा एजेंसियां चौकस दिख रही है।
खबर यूपी के चन्दौली जिले से है जहां डीडीयू जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ़ कि टीम ने देर रात तक चेकिंग अभियान चलाया।
आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस को देखते हुए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान जवानों ने डॉग स्क्वायड के साथ सारे प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया, प्रतिक्षालय व वाहन स्टैंड एवं पार्सल घर को चेक किया।
जीआरपी प्रभारी ने बताया कि चेकिंग के दौरान कोई भी आपत्ति जनक व्यक्ति तथा वस्तु नही मिला।