×

Chandauli News: सांसद प्रतिनिधि चुने जाने पर रमेश केसरी का मुगलसराय में हुआ अभिनंदन

Chandauli News: सांसद प्रतिनिधि चुने जाने पर रमेश केसरी का मुगलसराय में हुआ अभिनंदन

डी डी यू नगर (मुगलसराय चंदौली ) सांसद पकौड़ी लाल कोल ने अपने राबर्टसगंज सोनभद्र संसदीय क्षेत्र के विधानसभा चकिया अंतर्गत विकासखंड नौगढ़ का प्रतिनिधि रमेश कुमार केसरी उर्फ पप्पू केशरी को बनाए जाने पर आज मंगलवार को पं.दीनदयाल उपाध्याय नगर केसरवानी वैश्य सभा के जिलाध्यक्ष अशोक सिद्धार्थ केशरवानी के गल्ला मण्डी स्थित आवास पर स्वजातीय बंधुओं ने माल्यार्पण व अंगवस्त्र भेंट कर जोरदार स्वागत व अभीनन्दन किया।

Chandauli News: सांसद प्रतिनिधि चुने जाने पर रमेश केसरी का मुगलसराय में हुआ अभिनंदन

जिलाध्यक्ष गायक अशोक सिद्धार्थ ने कहा कि अपने समाज के ब्यक्ति को सांसद सोनभद्र द्वारा प्रतिनिधि बनाए जाने पर हम सभी बहुत ही काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।


समाज एवं संगठन की मजबूती पर बल देते हुए अशोक सिद्धार्थ ने कहा कि स्वजातीय बंधुओं की चाहे जो भी समस्या हो उसका यथावोचित निराकर एकता बनाए रखने में ही संभव है।

Chandauli News: सांसद प्रतिनिधि चुने जाने पर रमेश केसरी का मुगलसराय में हुआ अभिनंदन


आगामी निकाय चुनाव में भी स्वजातीय बंधुओं का प्रतिनिधित्व रहे। इसके लिए भी गहन विचार विमर्श किया गया।


नवनियुक्त सांसद प्रतिनिधि रमेश केसरी ने कहा कि अपने पद के अनुरूप दायित्वों का भली भांति निर्वहन करते हुए समाज के लोगों का उत्थान करने का कार्य निरंतर करता रहूंगा। सांसद प्रतिनिधि ने श्रीमत भगवद गीता ( यथार्थ गीता ) देकर सभी का सम्मान बढ़ाया।

Chandauli News: सांसद प्रतिनिधि चुने जाने पर रमेश केसरी का मुगलसराय में हुआ अभिनंदन

इस अवसर पर मुख्य रूप से वृजेश केशरी , अमित केसरी , रामनिवास केसरी , नवीन केसरी , मुन्ना केसरी , सौरभ केसरी , विमल , सुनील , बाबू केशरी मौजूद रहे। सभी के प्रति आभार व्यक्त नगर अध्यक्ष रामजनम केसरी ने किया।

Share this story