Chandauli News: चन्दौली में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं

चंदौली। जिलाधिकारी ईशा दुहन ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर पीडीडीयू नगर तहसील में जनता की समस्यायें सुनी और त्वरित निस्तारण करने हेतु सम्बंधित अधिकारीगण को आदेशित किया।
संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 61 मामले आए जिसमें से 05 मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष प्रकरणों में टीम गठित/जांच कर निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारीगण को भेजा गया। जिलाधिकारी ने वरासत के प्रकरणों में शिथिलता नही बरतने के निर्देश दिये। कहा कि तय समय में विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित हो।
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उपस्थित अधिकारीगण को जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन ने कहा कि सरकार की मंशानुरूप कार्य करें, किसी समस्या को त्वरित निदान करने की कोशिश करें, उसमे कत्तई हीला-हवाली बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, प्रभारी उप निदेशक कृषि/जिला कृषि अधिकारी, पीडी डीआरडीए, तहसीलदार, अपर जिला पूर्ति अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, एआर कॉपरेटिव, जिला दिव्यांगजन अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी सहित पुलिस विभाग से अधिकारीगण उपस्थित रहे ।