×

Chandauli News: चन्दौली में नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न

Chandauli News:चन्दौली में नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न

Chandauli News: क्षेत्र के सैयदराजा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 2 शास्त्री नगर भाजपा नेता व प्रमुख समाजसेवी राजेश कुमार उर्फ बाढू जायसवाल के आवास पर मंगलवार की सायं चार बजे भाजपा पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। 

 जिसमें पदाधिकारियों को नगर निकाय चुनाव के बारे में चर्चा की गई।  वही लोगों को चुनाव में दिशा निर्देश दिए गए इस दौरान भाजपा के लोगों नगर निकाय चुनाव जीतना अति आवश्यक है लोगों को मजबूती के साथ खड़े रहने की जरूरत है। भाजपा प्रत्याशी अपने वार्डो की समीक्षा व पदाधिकारियों के साथ बैठक करते रहें।  जिसमें नगर निकाय चुनाव जीतना आसान हो। 

इस दौरान लोगों को भाजपा के विकास कार्यों के बारे में बताएं और लोगों को जागरूक करते रहे।  इस दौरान पदाधिकारियों में अनिल तिवारी, भगवती तिवारी ,दिनेश तिवारी, संतोष सिंह, दिव्य प्रकाश नागवंशी, आनंद जायसवाल ,राकेश गुप्ता नामवर प्रसाद ,अजय कश्यप कमल कुमार, रोहित जायसवाल, राहुल जायसवाल, धीरज गुप्ता सुरेश गुप्ता ,मुन्ना जायसवाल, विनोद विश्वकर्मा ,आदि कई लोग सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।

चन्दौली में आवास योजना के लाभार्थियों को विधानसभा प्रभारी सूर्यमुनी तिवारी ने सौंपी चाभी, खिल खिला उठे चेहरे

 चंदौली। आज मंगलवार को विकास खण्ड सकलडीहा सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना व मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र व चाभी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा प्रभारी सूर्यमुनी तिवारी रहे ।

कार्यक्रम की शुरुवात मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके की गई। विकास खण्ड सकलडीहा के अमावल व संघती में  विधानसभा  प्रभारी सूर्यमुनी तिवारी ने आवास योजना के लाभार्थियों का गृह प्रवेश कराया ।

इस मौके पर विधानसभा प्रभारी सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश में योगी सरकार ने हर तबके  वर्ग को लाभवंतीत करने का का काम किया है सरकार के प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, उज्जवला गैस योजना, हर घर जल नल योजना एवं अन्य लोककल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनमानस को मिल रहा है इस दौरान श्री तिवारी ने सरकार की  लोककल्याणकारी उपलब्धियों को गिनाया ।


इस दौरान विधानसभा प्रभारी सूर्यमुनी तिवारी ने आवास योजना के बीस लाभार्थियों को चाभी व स्वीकृति पत्र वितरण किया ।

इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी अरुण कुमार पाण्डेय, दुर्गेश सिंह, जयप्रकाश चौहान, विजय गुप्ता,विजय कुमार,मंजू सेठ, गुलाब मौर्या, संजय यादव,अनिल चौहान, बलवंत चौहान, सौरभ सिंह, लायन सिंह, मोनू पाण्डेय, संगीता देवी,मंजू देवी एवं इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Share this story