Chandauli News: होमियोपैथिक चिकित्सक दंपति को मिला डायमंड होमियो अवार्ड
Mon, 23 Jan 20231674464619397

चंदौली। चंदौली जनपद के मूल निवासी पीडीडीयू नगर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अभिमन्यु पाण्डेय और उनकी पत्नी डॉ रिध्दि पाण्डेय को रविवार को मध्यप्रदेश के रेवा जिले में डायमंड होमियोपैथीक अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
दोनों चिकित्सक दंपति को अबतक दर्जनों अवार्ड बेहतर चिकित्सा क्षेत्र में कार्य करने के लिए मिल चुका है।यह चिकित्सक दंपति कोरोना काल मे भी टेलीमेडिसिन के जरिये मुफ्त में अपनी सेवा दी थी ।
कुछ दिन पूर्व ही इन दोनों चिकित्सक दंपति को वाराणसी के निजी होटल में होमियोपैथीक गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया था।
दोनों लोग इसका श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजन को देते है और इनका मानना यह है कि इनके मरीजो कि खुशियां ही इनका असली अवार्ड है।