Chandauli News: हाईटेंशन तार की करंट की चपेट में आने से किसान की मौत

खबर चंदौली जनपद के बबुरी थाना क्षेत्र से है,जहा गेहूं की फसल में खाद फेंकते वक्त खंबे से लटके हाईटेंशन तार की करंट की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई है।
आपको बता दें कि बबुरी थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर में प्रभु बियार 56 वर्ष अपने गेहूं के फसल में खाद फेक रहे थे की खेत के पास से गया हुआ बिजली का हाईटेंशन तार नीचे लटका हुआ था,जिसकी चपेट में आने से किसान की मौत हो गई है।
किसान की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना बबुरी पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।
यह भी पढ़े:-
Chandauli News: चन्दौली में अवैध अतिक्रमण पर चला वन विभाग का बुल्डोजर
चन्दौली। अवैध अतिक्रमण पर चला वन विभाग का बुल्डोजर। क्षेत्रीय वन अधिकारी योगेश सिंह के नेतृत्व में चला बुलडोजर।
50 हेक्टेयर वन भूमि पर अतिक्रमणकारियों ने कई वर्षों से कर रखा था कब्जा। भारी संख्या में पीएसी बल और वन विभाग के कर्मचारियों ने अतिक्रमण भूमि को किराया खाली।
चकिया रेंज के अंतर्गत भभौरा बीट के केवलाघाट जंगल का मामला।