×

Chandauli News: उप निदेशक मत्स्य वाराणसी अनिल कुमार ने चन्दौली में ग्राम सभा के तालाब में हो रहे मत्स्य पालन कार्य का किया निरीक्षण

Chandauli News: उप निदेशक मत्स्य वाराणसी अनिल कुमार ने चन्दौली में ग्राम सभा के तालाब में हो रहे मत्स्य पालन कार्य का किया निरीक्षण

चन्दौली। उप निदेशक मत्स्य वाराणसी अनिल कुमार द्वारा ग्राम बिछियां कलां, ग्राम फुटियां, ग्राम जगदीशसराय उर्फ हिनौता जनपद चन्दौली में ग्राम सभा के तालाब में हो रहे मत्स्य पालन कार्य का निरीक्षण किया गया। ग्राम बिछियां कलां में स्थित तालाब जिसका रकबा 4.105 हे0 है। जिसका आवंटन मत्स्य जीवी सहकारी समिति लि0 चक काटां चन्दौली को हैं, उक्त समिति द्वारा तालाब में आई0एम0सी0 प्रजाति की मछलियों का पालन किया जा रहा है।

उक्त तालाब की पट्टा अवधि शेष 17 माह है। साथ ही ग्राम फुटियां में स्थित बंशराज पासवान को आवंटित ग्राम सभा के तालाब का निरीक्षण किया, जिसका रकबा 1.287 हे0 हैं। 

Chandauli News: उप निदेशक मत्स्य वाराणसी अनिल कुमार ने चन्दौली में ग्राम सभा के तालाब में हो रहे मत्स्य पालन कार्य का किया निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान उप निदेशक मत्स्य, वाराणसी द्वारा तालाब के साफ-सफाई के लिये मत्स्य पालक को निर्देशित किया गया। ग्राम फुटियां में स्थित मत्स्य जीवी सहकारी समिति लि0 चक काटां चन्दौली को आवंटित ग्राम सभा के तालाब का निरीक्षण उप निदेशक मत्स्य, वाराणसी द्वारा किया गया। जिसका रकबा 2.719 हे0 है। निरीक्षण के समय अध्यक्ष हेमराज पासवान, मत्स्य जीवी सहकारी समिति लि0 चक काटां चन्दौली उपस्थित रहें।

निरीक्षण के दौरान उप निदेशक मत्स्य वाराणसी द्वारा तालाब के बन्धों की मरम्मत करने हेतु निर्देशित किया गया ताालाब में आई0एम0सी0 प्रजाति की मछलियों का पालन किया जा रहा है।

Chandauli News: उप निदेशक मत्स्य वाराणसी अनिल कुमार ने चन्दौली में ग्राम सभा के तालाब में हो रहे मत्स्य पालन कार्य का किया निरीक्षण

ग्राम जगदीशसराय में स्थित ग्राम सभा का तालाब जिसका रकबा 0.249 हे0 जिसका मत्स्य पट्टा आवंटन दिलीप पासवान को हैं, तालाब का निरीक्षण किया गया तालाब पूर्ण पाया गया एवं तालाब में आई0एम0सी0 प्रजातियों का मत्स्य पालन किया जा रहा है। 

 निरीक्षण के दौरान सहायक निदेशक मत्स्य श्री राम अवध, क्षेत्रीय प्रभारी श्री विकास कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Share this story