Chandauli News: चंदौली में सगड़ी तथा बाइक में टक्कर, दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

खबर जनपद चंदौली से है, जहां पिपरपतिया समीप सगड़ी तथा बाइक की आपस में टक्कर हो गई जिसमें दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
आपको बता दें कि सदर कोतवाली के रामगढ़ निवासी रामदुलार 50 वर्ष सगड़ी लेकर जा रहा था कि शहाबगंज थाना क्षेत्र के परासी खुर्द निवासी राकेश 40 वर्ष की बाइक की टक्कर हो गई जिसमें दोनों को गंभीर चोटे आई है।
एंबुलेंस 108 की मदद से घायल दोनों व्यक्तियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जहां पर चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है।
वहीं घायल दोनों व्यक्तियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह भी पढ़े:-
Chandauli News: चंदौली में कुछ लोगों द्वारा जबरन रास्ता कब्जा करने तथा जेसीबी से घर गिराने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव
खबर जनपद चंदौली से है, जहां गोरारी गांव में कुछ लोगों द्वारा जबरन रास्ता कब्जा करने तथा जेसीबी से घर गिराने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट का घेराव किया।
इस दौरान कानूनी कार्रवाई करने हेतु डीएम को पत्रक सौंपा ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कुछ लोगों द्वारा बलपूर्वक जबरन रास्ता नाली जाम किया जा रहा है।
वही जेसीबी से घर को तोड़ा गया है, जिसको लेकर हमने थाना बबुरी को सूचना दिया लेकिन कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई वही ग्रामीणों ने भारी संख्या में कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुए दोषियों के ऊपर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
यह भी पढ़े:-
Chandauli News: चंदौली में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, शव के पोस्टमार्टम हेतु जिला मोर्चरी पर जुटे मायके पक्ष के लोग
खबर जनपद चंदौली से है, जहां ओदरा गांव में संदिग्ध परिस्थिति में एक विवाहिता की मौत हो गई है।
वहीं शव के पोस्टमार्टम के लिए जिला मोर्चरी पर मायके पक्ष के लोग जुट गए हैं आपको बता दें कि गाजीपुर जिला के सदर थाना अंतर्गत बयपुर मठिया गांव के निवासी नंद लाल की पुत्री फूलमती की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व धानापुर थाना क्षेत्र के ओदरा गांव के सतीश बिंद के साथ हुई थी, जिनके पास 7 माह का एक पुत्र भी है।
मृतका के भाई इंद्रजीत कुमार ने बताया कि जब मैं अपने बहन के घर आया था तो मेरी बहन मृत अवस्था में घर पर पड़ी हुई थी,फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से पता चल पाएगा।