Chandauli News: पशु आश्रय स्थल के साथ निर्माणाधीन गो-आश्रय स्थल का निरीक्षण कर परखी कार्य की गुणवत्ता, दिये आवश्यक निर्देश

चंदौली शासन द्वारा जनपद के लिए नियुक्त नोडल आफिसर/विशेष सचिव, सहकारिता, उ0प्र0 शासन श्री अच्छेलाल सिंह यादव द्वारा जनपद दौरे के दूसरे दिन विकास खण्ड- नौगढ़ स्थित चकचुहिया गोवंश आश्रय स्थल एवं काजी हाउस, विकास खण्ड चकिया स्थित गोवंश आश्रय स्थल, चकिया के फिरोजपुर स्थित गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पशु आश्रय स्थलों पर मूलभूत सुविधाएं की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिये साथ ही मौके पर सभी मूलभूत सुविधाएं/व्यवस्था दुरुस्त पाया गया।
नोडल आफिसर द्वारा नगर पंचायत चकिया स्थित गोवंश आश्रय स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर पाया गया कि आसपास में कहीं भी छुट्टा पशु नजर नहीं आया। निरीक्षण के दौरान मौके पर सभी जगहों पर पशुओं हेतु समस्त मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध पाई गई। इस दौरान उन्होंने भूसा गोदाम, पानी की व्यवस्था, अलाव, तिरपाल, टिनसेड, विद्युत व्यवस्था, चारा, भूसा की उपलब्धता का निरीक्षण कर देखा गया।
अभिलेखों की सुव्यवस्थित ढंग से रख-रखाव हेतु निर्देशित किया। कहा कि सुपुर्दगी किये गए पशुपालको का प्रति माह भुगतान समय से सुनिश्चित पीकिया जाय। निर्माणाधीन चकिया के ग्राम चतुरीपुर में निर्माणाधीन गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण कर कार्य की प्रगति व गुणवत्ता देखी साथ ही मार्च, 2023 तक प्रत्येक दशा में कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिये।
नोडल अधिकारी द्वारा आश्रय स्थल की साफ-सफाई और पशुओं को पर्याप्त मात्रा में अहार की समुचित व्यवस्था के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही कहा बाहर सड़कों पर अगर कोई निराश्रित गोवंश विचरण करता मिले तो उसे तत्काल गौ-आश्रय में सुरक्षित पहुंचाया जाय।
नोडल अधिकारी द्वारा गोवंश आश्रय स्थलों में गोबर के समुचित निस्तारण करने के लिए निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी, पशुपालन विभाग के अधिकारी, एआर कोआपरेटिव सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।