×

Chandauli News: चंदौली जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में की बैठक, 25 जनवरी को मनाया जायेगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस

Chandauli News: चंदौली जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में की बैठक, 25 जनवरी को मनाया जायेगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस

चंदौली। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी 2023 को तेरहवें राष्टीय मतदाता दिवस के आयोजन के संबंध में जिलाधिकारी ईशा दुहन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई।

निर्वाचन आयोग द्वारा इस राष्ट्रीय मतदाता दिवस की विषय वस्तु(थीम) "वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम" निर्धारित की गई है। इसी थीम पर व्यापक प्रचार प्रसार कराते हुए राष्टीय मतदाता समारोह का आयोजन किया जाना है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार  जनपद में राष्ट्रीय मतदाता दिवस को भव्य रूप से मनाए जाने के लिए समस्त संबंधित विभाग तैयारियां कर लें। उन्होंने कहा कि 25 जनवरी 2023 को जनपद स्तरीय राष्टीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन पंडित कमलापति राजकीय डिग्री कालेज, चंदौली में किया जाएगा। समारोह के दौरान मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं शपथ ग्रहण का आयोजन किया जाएगा।

Chandauli News: चंदौली जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में की बैठक, 25 जनवरी को मनाया जायेगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस

उन्होंने इस दौरान स्कूली बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता, मानव श्रृंखला, स्टॉल लगाकर, स्लोगन, रैली,नुक्कड़ नाटक, वाद विवाद प्रतियोगिता, गीत संगीत आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार व जागरूकता कार्यक्रम  आयोजित कराए जाने के निर्देश दिए।

Chandauli News: चंदौली जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में की बैठक, 25 जनवरी को मनाया जायेगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस


भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद मुख्यालय के साथ ही समस्त तहसीलों, कार्यालयों व ग्रामों में भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस व शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।


इस अवसर पर उप जिलाधिकारी(वि/रा) उमेश मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, माध्यमिक शिक्षा,बेसिक शिक्षा, नेहरू युवा केंद्र के अधिकारी, स्वीप आइकन राकेश यादव, निशा सिंह, सरिता मौर्य, सचिन सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Share this story