Chandauli News: चंदौली में युवक के जांघ में लगी गोली, ट्रामा सेंटर रेफर, पुलिस ने कहा- चोरी की नियत से निकले थे

चन्दौली। अवगत कराना है कि दिनांक 20/01/2023 कि देर शाम कोतवाली चन्दौली पुलिस को चन्दौली स्थित सूर्या हास्पिटल से सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक जिसके जंघे में फायर इंजरी है को उसके साथी द्वारा हास्पिटल में भर्ती कराया गया जो संदिग्ध लग रहे हैं।
इस सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस हास्पिटल में पहुंच आवश्यक जानकारी प्राप्त करती है। पूछताछ पर यह तथ्य ज्ञात हुआ कि घायल युवक मोनू पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता थाना सुहवल जनपद गाजीपुर उम्र लगभग 25 वर्ष है ये अपने अन्य साथियों के साथ पिकअप लेकर चोरी की नियत से निकलें थे।
चोरी करने के पूर्व शाराब पीने और उसी दौरान आपसी बातचीत के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में गोली चलने से ये घायल हो गया, जिसपर इसके साथी द्वारा हास्पिटल में भर्ती करा भाग गए। घायल मोनू को कोतवाली चन्दौली पुलिस द्वारा तत्काल इलाज हेतु जिला चिकित्सालय ले जाया गया।
जहां से समुचित इलाज हेतु उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया है। पुलिस द्वारा इस सम्बन्ध में पूरी जांच एवं इसके साथियों की तलाश सहित अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।