चन्दौली मनराजपुर कांड: पीड़िता के भाई की मांग न्याययिक अधिकारी की देखरेख में हो जांच
Thu, 5 May 20221651750213168

चंदौली। विगत 1 मई को हुए सैयदराजा थाना क्षेत्र के मनराजपुर में गुड़िया की मौत मामले में पीड़ित के भाई ने जिलाधिकारी के नाम से एक पत्र लिखा है जिसमे बताया कि उनकी छोटी बहन चश्मदीद गवाह है, और दोषी पुलिसकर्मियों को सज़ा मिले लेकिन चन्दौली पुलिस के आलाअफसरों से हमे न्याय की कोई उम्मीद नही है।
इसलिए किसी न्यायायिक अधिकारी की देखकर में इस घटनाक्रम की जांच हो और दोषी पुलिसकर्मियों को सज़ा मिल सके। आरोप लगाया कि वर्तमान में नियुक्त किसी विवेचक पर हमें भरोसा नहीं है।
वही पत्र के माध्यम से पुत्र विजय यादव ने जिक्र किया कि न्यायालय से पता करने पर मालूम हुआ कि पिता कन्हैया यादव पर कोई एनबीडब्ल्यू और गैंगेस्टर नहीं लगा है।