चंदौली: कांटा गांव समीप आपात स्थिति में कर्मियों ने एंबुलेंस में पीड़िता का कराया प्रसव,जच्चा-बच्चा सुरक्षित

खबर यूपी के चंदौली जनपद के सदर ब्लाक क्षेत्र से है जहां ब्लॉक क्षेत्र के कांटा गांव समीप आपात स्थिति में एंबुलेंस कर्मियों ने पीड़ित महिला का सुरक्षित प्रसव करा दिया।
आपको बता दें कि सदर ब्लाक के केवटी गांव निवासी सुजीत की पत्नी खुशी को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी।
परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना एंबुलेंस को दी मौके पहुंचे करनी पीड़िता को भर्ती कराने के लिए सदर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर का रहे थे कि रास्ते में ही कांटा गांव समीप प्रसव कराने की स्थिति आ गई।
तत्परता दिखाते हुए एंबुलेंस पायलट रमेश सिंह यादव तथा ईएमटी मो. वैश ने एंबुलेंस को एक ओर रोककर एंबुलेंस में मौजूद छोटे-मोटे उपकरणों के सहारे पीड़िता का प्रसव करा दिया जहा जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित है।
प्रसव पश्चात दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया गया है।