चन्दौली: नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2022 की डीएम ने की समीक्षा बैठक

चन्दौली। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2022 के अन्तर्गत निर्वाचन तैयारी की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन की अध्यक्षता में देर शाम कैम्प कार्यालय में सम्पन्न हुई ।
बैठक में जिलाधिकारी ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु निर्धारित किए गये मतदान केंद्रों/स्थानों का निर्धारण, पुननिर्धारण,सत्यापन एवं परिवर्तन की प्रक्रिया जाचोपरांत प्रस्ताव प्रेषित करना तथा राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार 1200 से अधिक मतदाता वाले स्थानों को चिन्हित कर उन्हे अन्य स्थानों पर स्थापित करना।
मतदान केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधा जैसे दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प,बिजली,पानी, शौचालय और सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध रहे।
जनपद में संवेदनशील केंद्रों का उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्धारित प्रारूप निर्वाचन कार्यालय में प्रेषित करे।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री अजीतेंद्र नारायण, अपर जिलाधिकारी वित्त रा0 श्री उमेश मिश्रा, उपजिलाधिकारीगण, जिला निर्वाचन अधिकारी पं0, जिला समाज कल्याण अधिकारी, नगर पालिका/नगर पंचायत के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े:-
चंदौली: डीएम ईशा दुहन ने सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फिता काटकर हेल्थ एटीएम मशीन का किया शुभारंभ
खबर जनपद चंदौली से है,जहां सदर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डीएम ईशा दुहन ने फीता काटकर हेल्थ एटीएम मशीन का शुभारंभ किया।
इस मौके पर डीएम ने बताया कि हेल्थ एटीएम मशीन एक ऐसी मशीन है जिसमें नि:शुल्क शरीर के जांच किए जाएंगे,जिसमें 15 मिनट के अंतराल में सभी रिपोर्ट प्राप्त हो जाएंगे।
बताया कि आज से हेल्थ एटीएम मशीन का शुरुआत किया गया है, जिसमें चंदौली जनपद में दो जगह सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा नौगढ़ स्वास्थ्य केंद्र पर हेल्थ एटीएम मशीन स्थापित किया गया है।