चंदौली: बीसी सखी महिला उत्थान समिति के तत्वाधान में बीसी सखियों ने की बैठक

शहाबगंज ( चंदौली)। मंगलवार को शहाबगंज विकासखंड स्थित पंचायत भवन पर बीसी सखियों ने अपने हक के कुछ मुद्दों को लेकर अहम बैठक बुलाई जिसमें बीसी सखियों को सरकार के द्वारा दिए गए।
डिवाइस की समस्या को लेकर आपस में बात चीत करते हुए डिवाइस उपलब्ध कराने वाली संस्था मणिपाल प्राइवेट लिमिटेड पर बीसी सखियों के साथ धोखा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ₹32570 बीसी सखियों से जमा कराकर मेड इन चाइना की डिवाइस बिसी सखियों को दिया गया जो महीने में 15 दिन से 20 दिन तक खराब ही रहता है जिससे बीसी सखियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
वही बीसी सखी महिला उत्थान समिति के जिला उपाध्यक्ष पूजा तिवारी ने कहा कि पंचायत भवन में सरकार के द्वारा बीसी सखियों को बैठने के लिए जगह उपलब्ध कराने का आदेश जारी किया गया, लेकिन ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत ग्राम विकास अधिकारियों के ढुलमुल रवैया के चलते अब तक बीसी सखियों को ना ही बैठने की जगह मिल पाई है ग्राम प्रधान व ब्लाक स्तरीय अधिकारी के द्वारा सरकार के दिए गए आदेशों का पालन नही किया जा रहा है।
साथ ही बीसी सखी बहने पंचायत भवन में बैठने की जगह न मिलने पर काफी आक्रोशित दिखाई दी वही जिला उपाध्यक्ष ने सरकार के द्वारा दिए गए विशेष अंखियों को ₹75000 माफ करने की मांग करते हुए सरकार से यह भी कहा कि ₹4000 मानदेय हमेशा के लिए मिलता रहे और डिवाइस को वापस करते हुए बीसी सखी बहनों को लैपटॉप में परिवर्तित करें ताकि बीसी सखियों के इनकम का स्रोत बने और सभी बीसी सखी बहनों का हेल्थ इंश्योरेंस कराया जाए जिससे कि बीसी सखी बहने सुरक्षित रह सकें वही बीसी सखियों ने कहा हम सभी बीसी सखी सरकार के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों पर कार्य करते हैं।
अगर हमारी बातों को न सुनने की दशा में सभी बीसी सखी जिला स्तर पर धरना देने के लिए बाध्य होंगी बीसी सखी बैठक मुख्य अतिथि के तौर पर बीसी सखी महिला उत्थान समिति की राष्ट्रीय महासचिव निशा कुमारी ने भाग लिया और बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष पूजा तिवारी ने किया बैठक में मुख्य रूप से बंदना जायसवाल निधि तिवारी प्रिया सिंह पूजा तिवारी पूजा पाल के साथ भारी संख्या में बीसी मौजूद रही।