×

मिर्ज़ापुर से बुक किया कार, प्रयागराज में किया हत्या, जौनपुर में फेंका शव... चन्दौली पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

मिर्ज़ापुर से बुक किया कार, प्रयागराज में किया हत्या, जौनपुर में फेंका शव, चन्दौली पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

चन्दौली में सदर कोतवाली पुलिस व स्वाट सर्विलांस टीम को मिली बड़ी सफलता। प्रयागराज में कार चालक की हत्या कर कार लूट बिहार भाग रहे तीन बदमाशों को चन्दौली पुलिस ने गिरफ्तार किया गया। बदमाशों के पास से एक लूट की कार, अवैध तमंचा सहित जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।

 

 


आपको बता दें कि 13 जनवरी को तीनो लुटेरो ने प्रयागराज से मिर्जापुर के लिए कार बुक किया था और लूट की नियत से कार चालक की हत्या कर जौनपुर में चालक का शव फेंक कार लेकर फरार हो गए।


आरोपी कार को बिहार में बेचकर मुंबई भागने की फिराक में थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नेशनल हाईवे 2 के पास नवीन मंडी से बदमाशों को पकड़ा है।


पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने गिरफ्तारी करने वाली टीम को 50000 रुपए ईनाम देने की घोषणा की है।

Share this story