चन्दौली धानापुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 46 जोड़ों का विवाह संपन्न
चंदौली। जिले के धानापुर विकासखंड परिसर में शुक्रवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 46 जोड़ों का विवाह विधिवत संपन्न हुआ। विकासखंड परिसर में आयोजित इस सामूहिक समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और ग्रामीणों की बड़ी संख्या में मौजूदगी रही।

कार्यक्रम की तैयारी एक सप्ताह पहले ही शुरू कर दी गई थी। खंड विकास अधिकारी विजय कुमार के निर्देशन में सभी जोड़ों के दस्तावेजों का सत्यापन पूरा किया गया। एडीओ समाज कल्याण सौरभ सिंह ने बताया कि पात्रता की जांच और चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी तरीके से की गई, ताकि वास्तविक लाभार्थियों को ही योजना का लाभ मिल सके।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सरकार प्रत्येक कन्या के बैंक खाते में 60,000 रुपये की सहायता राशि भेजती है। साथ ही दंपत्ति को 25,000 रुपये मूल्य की घरेलू सामग्री और विवाह आयोजन पर 15,000 रुपये अतिरिक्त व्यय किया जाता है। इस प्रकार प्रति कन्या सरकार द्वारा कुल एक लाख रुपये खर्च किए जाते हैं। यह योजना गरीब और वंचित परिवारों की बेटियों के विवाह में वित्तीय सहयोग प्रदान कर सामाजिक समरसता को मजबूत बनाने का कार्य कर रही है।
धानापुर ब्लॉक क्षेत्र से इस बार 50 बेटियों का पंजीकरण किया गया था, जिनमें से जांच में 47 पात्र पाई गईं। इनमें से 46 जोड़ों ने विवाह समारोह में भाग लेकर परिणय सूत्र में बंधन कायम किया।

समारोह में ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह, विधायक सुशील सिंह, विनोद बिंद, प्रधान रामजी कुशवाहा, सुरेश प्रधान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सत्यवान मौर्य, राणा सिंह, अरुण जायसवाल, मंडल अध्यक्ष रमेश द्विवेदी और चंद्रभान कुशवाहा सहित कई जनप्रतिनिधियों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था। समारोह सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ और नवदंपत्तियों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।
