चंदौली में धर्मपरिवर्तन की प्रेरणा देने वाले 4 अभियुक्त गिरफ्तार
चंदौली। पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर आशुतोष के पर्यवेक्षण में थाना बबुरी पुलिस टीम द्वारा धर्म परिवर्तन हेतु धन का प्रलोभन देकर, भय एवं अंधविश्वास का उपयोग कर लोगों को बहकाने वाले ईसाई धर्म अपनाने की प्रेरणा देने वाले अभियुक्तों को दिनांक 28.11.2024 को बबुरी थाना क्षेत्र के ग्राम पुर्नवासीपुर से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से धन वितरण रजिस्टर व अन्य दस्तावेज बरामद किया गया, जिससे संगठित रूप से धन के प्रलोभन में धर्मपरिवर्तन करवाया जाना पाया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 133/2024 धारा 3/5(1) उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 थाना बबुरी जनपद चन्दौली पर पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
अभियुक्तों में 1.लालबहादुर पुत्र स्व0 रामरेखा राम निवासी ग्राम खझरा थाना इलिया जिला चन्दौली उम्र 50 वर्ष, 2. फूलचन्द पुत्र नदईराम निवासी ग्राम मतेयू थाना सुरियावां जिला भदोही उम्र 54 वर्ष, 3. मगरु राम पुत्र स्व0 बचाऊ राम निवासी पुर्नवासीपुरा बबुरी थाना बबुरी जिला चन्दौली उम्र 35 वर्ष, 4. शिव पूजन राम पुत्र स्व0 लोकाराम निवासी पतेरी थाना चाँद कैमूर भभुआ बिहार शामिल हैं।