चन्दौली में लगभग 100 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 3 शराब तस्कर गिरफ्तार
चन्दौली। पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा अवैध शराब/शराब तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये आदेश के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिह एवं क्षेत्राधिकारी सदर राजेश कुमार राय के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक चन्दौली राजेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में चन्दौली पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस मझवार रेलवे स्टेशन के पास सघन चेंकिग अभियान के दौरान एक बस से परिवहन की जा रही 103.680 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 03 शराब तस्करों को किया गया गिरफ्तार।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 281/2024 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
दिनांक 25.11.2024 को उ0नि0 सूरज सिंह मय हमराह को मुखबिर से सूचना मिली कि चकिया चौराहे से एक बस वाहन संख्या UP65JT6809 चली हैं शराब तस्करों द्वारा उस पर बड़ी मात्रा में अवैध शराब लादी गयी हैं जिसे वे लोग बिहार लेकर जाने वाले हैं मुखबिर की सूचना पर चन्दौली पुलिस टीम द्वारा मझवार रेलवे स्टेशन के पास आकर हाईवे से आने वाले वाहनों को रोक कर चेक करने लगे। कुछ समय उपरान्त उक्त बस आता हुआ दिखाई दिया जिसे चन्दौली पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर सड़क किनारे रुकवा कर चेक किया गया तो उक्त बस पर सवारी भी बैठे हुए थे।
जिसके उपरान्त थाना चन्दौली पुलिस टीम द्वारा सर्वप्रथम बस के गेट के पास रखे हुए बैटरी के डिब्बो को खुलवाकर चेक करवाया गया तो-
1. Livguard IT1554IT काले लाल डिब्बे से एक सफेद रंग की बैटरी जिस पर लाल प्लेट लगी हुई थी बरामद हुआ जिसे खोलकर देखा गया तो उसमें से कुल 96 फ्रूटी पैक 8 पीएम प्रत्येक 180 एमएल कुल 17.280 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
2. Active Low Maintance Battery नीले रंग के डिब्बे को खोल कर देखा गया तो उसमें सफेद रंग की बैटरी जिस पर लाल प्लेट लगी बरामद हुआ जिसे खोलकर देखने पर उसमें से कुल 96 फ्रूटी पैक आफीसर च्वाइस प्रत्येक 180 एमएल कुल 17.280 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
3. Active Low Maintance Battery नीले रंग के डिब्बे को खोल कर देखा गया तो उसमें सफेद रंग की बैटरी जिस पर नीली रंग की प्लेट लगा बरामद हुआ जिसे खोलकर देखने पर उसमें से कुल 96 फ्रूटी पैक आफीसर च्वाइस प्रत्येक 180 एमएल कुल 17.280 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
4. Luminous कम्पनी के बैटरी के डिब्बे को खोल कर देखा गया तो उसमें सफेद रंग की बैटरी जिस पर लाल प्लेट लगी बरामद हुआ जिसे खोलकर देखने पर उसमें से कुल 96 फ्रूटी पैक आफीसर प्रत्येक 180 एमएल कुल 17.280 लीटर अंग्रेजी शराब कुल मिलाकर 103.680 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
बरामद शराब के संबंध में बस ड्राइबर, कण्डेकटर व मैनेजर से पूछा गया तो बस मैनेजर राम प्यारे सिंह उपरोक्त द्वारा बताया गया कि साहब यह बस हम लोग मारूती नगर बस स्टैण्ड लंका वाराणसी से सवारी लादकर ले आ रहे थे व चकिया तिराहे शंकर चौधरी नाम का एक व्यक्ति हैं जिसनें यह शराब बिहार ले जाने के लिए बस मे रखवाया है। जिसे लेकर हम औरंगाबाद बिहार ले जा रहे थे वहां एक डीलर है जो यह शराब लेकर हमें अच्छे खासे पैसे हमें दे देता है उसका नाम पता मुझे नहीं पता है हम सभी लोग मुनाफे के पैसे को आपस में बराबर-बराबर बाट लेते है।