×

चन्दौली में शराब के अवैध गोदाम में छापेमारी, 22 लोग पकड़ाए, बिहार में हो रही थी तस्करी

चन्दौली में शराब के अवैध गोदाम में छापेमारी, 22 लोग पकड़ाए, बिहार में हो रही थी तस्करी
संवाददाता - मनीष द्विवेदी

चंदौली। जनपद में पुलिस और आबकारी विभाग की एक संयुक्त छापेमारी में शुक्रवार की देर रात अलीनगर थाना क्षेत्र के परशुरामपुर इलाके में शराब की एक कंपोजिट शराब की दुकान के पास अवैध शराब का गोदाम पकड़ा गया है। इस गोदाम में 22 लोग छुपे मिले हैं, जिनकी मदद से बिहार में शराब की तस्करी कराई जा रही थी। पुलिस की इस छापेमारी के दौरान सभी लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।


सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम तथा अन्य अधिकारियों ने शराब तस्करी के मामले में बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी इस मामले में पूरे गिरोह का भंड़ाफोड़ करने की तैयारी कर रहे हैं।

 

चन्दौली में शराब के अवैध गोदाम में छापेमारी, 22 लोग पकड़ाए, बिहार में हो रही थी तस्करी


मुगलसराय, अलीनगर और पंडित दीनदयाल स्टेशन के आसपास की शराब की दुकानों के जरिए होने वाली शराब की तस्करी की शिकायत काफी दिनों से की जा रही थी। पुलिस अधीक्षक को लगातार मिल रही शिकायतों के क्रम में वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष को निर्देश दिया था कि शराब तस्करी पर नौकरी लगाई जाए।

 

पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष ने आबकारी विभाग के साथ मिलकर शुक्रवार की रात में परशुरामपुर इलाके में एक बड़ी छापेमारी की। इस दौरान शराब की कंपोजिट दुकान के समीप अवैध गोदाम पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि दुकान के पास तस्करी में  महिलाएं और पुरुष छापेमारी की खबर लगते ही गोदाम में छुप गए थे, लेकिन जब पुलिस ने गोदाम को खुलवाकर देखा तो वहां से 22 लोगों को हिरासत में लिया है, जिसमें पांच महिलाएं भी शामिल हैं।


जानकारी में बताया जा रहा है कि महिलाओं और पुरुषों के जरिए बिहार में यह शराब तस्करी कराई जाती है और उन्हें पिट्ठू बैग में शराब देकर बिहार भेजा जाता है। ये सभी लोग बिहार में चोरी छुपे शराब को बेचते हैं और इस खेल में शामिल माफियाओं को पैसा कमाकर देते हैं।

पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की है और इसके जरिए पूरे रैकेट का पता लगाने में जुट गई है। स्थानीय लोगों की माने तो बिहार में शराबबंदी के बाद से ही यह अवैध शराब का धंधा काफी दिनों से फल फूल रहा था। हालांकि यह पूरा कारोबार स्थानीय पुलिस और आबकारी विभाग के कुछ लोगों के संज्ञान में भी था, लेकिन ये लोग इससे मोटी कमाई वसूलते थे और उनके खिलाफ कार्यवाही करने से बचते थे, लेकिन एक वीडियो वायरल होने और मीडिया में इस खबर के प्रकाशित होने के बाद ना चाहते हुए भी पुलिस तथा आबकारी विभाग को यह छापेमारी करनी पड़ी है।


ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अब इस तस्करी में शामिल अन्य लोगों का भी पता लगाया जाएगा और उन पर भी नकेल कसने की कोशिश होगी।

Share this story

×