Chandauli news: रेलवे स्टेशन के निकट ट्रक की भीषण दुर्घटना चालक गंभीर रूप से घायल
चंदौली। तेज रफ्तार ट्रक की एक खड़ी कंटेनर से टक्कर ने मझवार रेलवे स्टेशन के पास एक गंभीर हादसा उत्पन्न कर दिया। यह घटना बीती रात हुई, जब मैनपुरी जिले के शाहपुरा निवासी 45 वर्षीय राजेश, जो कि दिल्ली से ट्रक लेकर बिहार जा रहा था, ने अनियंत्रित होकर खड़ी कंटेनर में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक चालक अपने केबिन में फंस गया। ट्रक सील पैक था, इसलिए इसमें लदे सामान की जानकारी नहीं मिल सकी। हादसे के बाद चालक घंटों तक केबिन में ही फंसा रहा।
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मेहनत के बाद चालक को सुरक्षित बाहर निकाला और तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।