Chandauli News: अज्ञात वाहन की चपेट में एक व्यक्ति का मौके पर हुई मौत

Chandauli News: अज्ञात वाहन की चपेट में एक व्यक्ति का मौके पर हुई मौत मृतक व्यक्ति का नाम कृपाशंकर 55 तिवारी नाम बताया जा रहा है मृतक का एक पुत्र और एक पुत्री बताई जा रही है।
जोकि कुछ वर्ष पहले पुत्र की ट्रेन दुर्घटना में मौत हो चुकी है कृपाशंकर तिवारी का मूल निवासी सहाबगंज थाना के अंतर्गत सेमरा गांव बताये जा रहे है।
मृतक के शव को NHI के एम्बुलेंस से जिला मोरचारी लाया गया पुलिस अग्रिम करवाई में जुट गयी है पूरा मामला चंदौली थाना क्षेत्र के भगवानपुर समीप की बताया जा रहा है