×

नवरात्र में विंध्य धाम के लिए हर आधे घंटे पर मिलेगी बस, 40 बसों का होगा संचालन

वाराणसी बस डिपो

हर वर्ष यात्री नवरात्र में विंध्य धाम जाने के लिए बसों का सफर करते हैं। बसों की किल्लत न हो इसे देखते हुए रोडवेज प्रशासन की ओर से बसों की संख्या बढ़ाई गई है।

वाराणसी- नवरात्र में विंध्य धाम के दर्शन के लिए यात्रियों को अब भटकने की जरूरत नहीं होगी। वाराणसी के कैंट रोडवेज से विंध्याचल धाम जाने के लिए हर आधे घंटे पर यात्रियों के लिए बस लगाई जाएगी। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रोडवेज प्रशासन ने 40 बसें चलाने का फैसला किया है। वहीं आम दिनों में रोजाना विंध्य धाम के लिए 20 से 25 बसों का संचालन किया जाता है।

हर वर्ष यात्री नवरात्र में विंध्य धाम जाने के लिए बसों का सफर करते हैं। बसों की किल्लत न हो इसे देखते हुए रोडवेज प्रशासन की ओर से बसों की संख्या बढ़ाई गई है। क्षेत्रीय प्रबंधक कमलाकांत तिवारी ने बताया कि विंध्य धाम के लिए हर आधे घंटे पर बस सेवा उपलब्ध रहेगी। इसके लिए विंध्य नगर डिपो को भी निर्देशित किया गया है। इस रूट पर 40 बसें चलाई जाएंगी। इसके अलावा प्रशासन द्वारा यात्रियों की संख्या और जरूरत को भी देखा जाएगा। 

Share this story