×

Bulandshahr Crime: बुलंदशहर फ़ायरिंग से दहला

gsf

Bulandshahr Crime:  बुलंदशहर फ़ायरिंग से दहला 

खुर्जा थाना क्षेत्र में सिटी गार्डन के पार्किंग में कार खड़ी कर एक युवक और युवती बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे थे, गार्डन मालिक कपिल को वे दोनों संदिग्‍ध लगे तो वह उनसे पूछताछ करने लगा, इस पर युवक और युवती कार स्‍टार्ट कर घर की तरफ जाने लगे।

आरोप है कि गार्डन मालिक ने अपने साथियों के साथ उनकी कार का पीछा किया और गोलियां बरसाईं, गोली लगने से युवक और युवती दोनों घायल हो गए, युवक ने अपने परिजनों को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी।

तो उसके घर वाले स्‍कॉर्पियो कार में सवार होकर वहां पहुंचे और फायरिंग कर रहे हमलावरों पर राइफल से हमला करके एक हमलावर सत्‍यप्रकाश को घायल कर दिया।

गोलीकांड में घायल तीनों लोगों को इलाज के लिए पुलिस ने अस्‍पताल में भर्ती कराया है, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को हिरासत में ले लिया है, दोनों तरफ के लाइसेंसी हथियार पुलिस ने अपने कब्‍जे में ले लिए हैं।

Share this story

×