×

Bijnor Crime: मां के सामने बाघ ने बेटी को मार डाला

fd

Bijnor Crime: मां के सामने बाघ ने बेटी को मार डाला

जबड़े में गर्दन दबाकर झाड़ियों में खींच ले गया, लोग चिल्लाए, दरंती फेंककर मारी तो भागा

बिजनौर में मां के सामने बाघ ने एक युवती पर हमला कर उसको मार डाला। युवती अपनी मां और पड़ोसियों के साथ पशुओं के लिए चारा लेने गई थी।

इसी दौरान झाड़ियों से निकलकर बाघ आया और युवती की गर्दन को मुंह में दबाकर उसे खींच कर ले गया। मां और पड़ाेसियों ने देखा तो वह भागी और शोर मचाया तो बाघ युवती को छोड़कर भाग गया। इसके बाद गांव में सूचना पहुंची। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।


वहीं सूचना पर कुछ देर में रेंजर और थाना अध्यक्ष भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों से घटना की जानकारी ली। झाड़ियों और आसपास के इलाकाें में कांबिंग की गई, लेकिन बाघ पकड़ में नहीं आया।

फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ढेरा डाले हुए है।

Share this story