×

सावधान: फर्जी भी बन रहे आयुष्मान कार्ड

सावधान:फर्जी भी बन रहे आयुष्मान कार्ड

फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाला गिरोह सक्रिय है,जो खुद को आयुष्मान कार्ड बनाने वाला बताकर शिविर लगाता है।लोगों से कार्ड बनाने के नाम पर रुपये लेता है।बाद में पता चलता है कि यह कार्ड फर्जी है।ऐसा ही शिविर अक्तूबर में निरंजनपुरी इलाके में लगा था,वहां करीब 100 कार्ड बने थे।इन्हीं कार्डधारकों में शामिल जब एक व्यक्ति अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचा तो डेटा मिलान न होने के कारण उस कार्ड को फर्जी करार दिया गया तो सारा मामला खुला।हालांकि, भेद खुलने के बाद कार्ड बनाने वाले युवक ने सभी के रुपये लौटा दिए हैं।

मगर,सवाल यह है कि इस युवक और इसके सहयोगियों ने अब तक ऐसे कितने कैंप लगाकर,कितने लोगों को फर्जी कार्ड बनाकर दिए होंगे।खास बात है कि स्वास्थ्य महकमा इस सबसे अंजान है।हाल ही में हमारे पास आयुष्मान कार्ड को लेकर किसी तरह के फर्जीवाड़े की सूचना नहीं आई है। हालांकि पिछले दिनों लखनऊ से इस तरह के फर्जीवाड़े की ओर इशारा करते हुए पत्र मिला था,जिसमें स्पष्ट निर्देश है कि अगर कहीं शिकायत मिलती है तो तत्काल जांच कर पुलिस मुकदमा दर्ज कराया जाए।इस मामले में भी जांच कराई जाएगी।

Share this story