×

आयुष्मान गोल्ड कार्ड जरूरतमंदों में हुआ वितरित

आयुष्मान गोल्ड कार्ड जरूरतमंदों में हुआ वितरित

 सहजनवा गोरखपुर:- सोमवार के दिन विकासखंड पाली के में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठर्रापार मुख्यालय पर कैंप लगाकर जरूरत मंदों  को आयुष्मान गोल्ड कार्ड का वितरण किया गया है ।  जिसमें 125 लोग लाभान्वित हुए । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा से ब्लाक प्रमुख शशि प्रताप सिंह ने कहां कि-सबको समान रूप से  स्वास्थ्य सुविधा मिल सके, इसके लिए सरकार कतार में खड़े समाज के आखरी व्यक्ति से  शुरुआत की  है।आयुष्मान जैसी स्वर्णिम  सुविधा को  जरूरत मंदो तक पहुंचाने का कार्य विभाग द्वारा जोरों पर  किया जा रहा है । किसी भी प्रकार अड़चन कार्यक्रम में नहीं आने दिया जाएगा ।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर चंद्रेश प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि-उन सभी मनरेगा जॉब कार्ड धारकों जिनका श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन कराया गया था अथवा अंत्योदय कार्ड धारक हैं । ऐसे सभी लोगों  का प्राथमिक स्तर पर आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है ।  कार्यक्रम का अलख जगाने कार्य गांवों में ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में आशा एवं ए एन एम कार्यकत्रियां कर रहीं है । 

 कार्ड देने की हरी झंडी ग्राहक सेवा केंद्रों को दे दिया गया है । जिसका लाभ लोग ले सकते हैं । उक्त अवसर पर ब्लाक प्रमुख पाली शशि कुमार सिंह के अतिरिक्त, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक सीपी मिश्रा, डॉक्टर प्रभाकर वर्धन राज, डॉ राजन यादव, डॉ प्रमोद, हेमंत पांडे, विनय पांडे, अभियंता प्रताप सिंह, लोकेंद्र कुमार सोनी, सुनील शर्मा समेत कई लोग मौजूद थे ।
 

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

Share this story