×

Ayodhya news: वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत!

Ayodhya news: वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत!  
परिवार में मचा कोहराम दुल्हन के भाई का पेड़ की डाल से लटकता शव मिलने से शादी की खुशियां गम में बदली... 

अयोध्या। जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के कोदैला गांव में सोमवार की रात छोटी बहन का वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान दुल्हन के भाई का शव मंगलवार सुबह संदिग्ध अवस्था में घर से कुछ दूरी पर गमछे के सहारे पेड़ की डाल से लटकता मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया।

 

शादी की खुशियां मातम में बदल गई।  मृतक के छोटी बहन की बारात सोमवार रात को राजस्थान से आई थी। बहन के वैवाहिक कार्यक्रम में मृतक का बड़ा भाई भी मौजूद था।

 

ग्राम प्रधान की सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस टीम द्वारा जांच पड़ताल के बाद पंचनामा कराकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवक तीन भाइयों में छोटा था।

दुल्हन के भाई की संदिग्ध मौत होने के बाद बारात लेकर आए बर पक्ष के लोग भी सकते में आ गए। सुबह विवाह की अन्य रस्म पूरी होने के पूर्व ही दूल्हा और बाराती दुल्हन की विदाई के पहले ही वापस घर चले गए।

मृतक युवक विवाहित बताया जाता है। करीब 3 महीने पूर्व शादी हुई थी। युवक की मौत का कारण अभी पता नहीं चल सका है। बहन के वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान मृतक युवक की फांसी लगाकर संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का कारण अभी अनसुुुुलझी पहेली बना हुआ है।

आशंका जताई जा रही है कि युवक द्वारा अज्ञात कारणों से खुदकुशी की गई है।

There was chaos in the family after the dead body of the bride's brother was found hanging from the branch of the tree, the happiness of marriage turned into sorrow.


 पुलिस क्षेत्राधिकारी बीकापुर संदीप कुमार सिंह ने बताया कि विपिन कुमार कोरी की मौत के मामले में सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है आत्महत्या के पीछे क्या कारण है उसकी गहराई से जांच की जा रही है जो भी मामला प्रकाश में आएगा उचित कार्रवाई की जाएगी। 

Share this story

×