अयोध्या रक्षाबंधन पर आयोजित कुश्ती के मुकाबले में रुड़की के पहलवान शावेज़ ने गोरखपुर के पहलवान भगत को दी पटखनी
अयोध्या। रक्षा बंधन के अवसर पर आकाशवाणी केंद्र के पास स्थित आनंद मार्ग स्कूल के प्रांगड़ में विराट दंगल का आयोजन किया गया। हनुमान व्यमशाला के तत्वाधान में ये एक दिवसीय विराट दंगल का आयोजन सोमवार को रक्षाबंधन के दिन सम्पन्न हुआ। इस दंगल में मेरठ, हरियाणा, गोरखपुर, वाराणसी, नंदनी नगर, अयोध्या जनपद के कई नामचीन पहलवानो ने हिस्सा लिया।
दंगल कमेटी के महामंत्री, अयोध्या केशरी ओमवीर पहलवान ने बताया कि बजरंगबली की कृपा से इस दंगल का आयोजन किया गया। दंगल कराने का मकसद है कि आज की पीढ़ी कुश्ती और पहलवानी से दूर होकर नशा की ओर भाग रही है जिसके कारण युवा पीढ़ी बिगड़ रही उन्हे सही मार्ग मिले यही उद्देश को लेकर दंगल का आयोजित हुआ। वहीं दंगल कमेटी के कोषाध्यक्ष अखिल निषाद ने बतया कि ये विराट दंगल स्वर्गीय मुन्ना निषाद पहलवान, स्वर्गीय हरीश यादव पहलवान, स्वर्गीय राम धीरज यादव और स्वर्गीय विजय निषाद की स्मृति में आयोजित किया गया है। दंगल कमेटी में अध्यक्ष श्यामलाल निषाद, उपाध्यक्ष धानू यादव पहलवान, आयोजक अरुण निषाद, गोलू निषाद, अखिल निषाद कोषाध्यक्ष के रूप में मौजूद रहेंगे। जबकि युवा समाजसेवी रितेश मौर्य का विशेष सहयोग था।
बता दें कि इस कुश्ती में रुड़की से आए शावेज़ पहलवान ने अपने प्रतिद्वन्दी गोरखपुर के भगत पहलवान को पटखनी देकर मुकाबला अपने नाम किया, इस कुश्ती का समय 12 मिनट और इनाम 21 हज़ार रुपए रहा। इसी तरह अलन पुर के पहलवान ज़ीशान ने नंदनी नगर के पहलवान विपुल को दांव देकर चित किया और जीत दर्ज कराई। जबकि देर शाम हुई अमित यादव जौनपुर और मेरठ के नामचीन पहलवान शाकिर नूर में ज़बरदस्त मुकाबला हुआ हालांकि इस मुकाबले में दोनो ही पहलवान बराबरी के साबित हुए लेकिन कुश्ती के चाहने वालों ने खूब तालियां बजाकर दोनो ही पहलवानों के दाँव की सरहाना की। दंगल में अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत सदस्य करुणाकर पाण्डेय, भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, पार्षद सुल्तान अंसारी, पहलवान धनंजय पाण्डेय, समजसेवी मोहम्मद अख्तर, एटीएस प्रभारी दीनानाथ यादव के अलावा बड़ी संख्या में कुश्ती के शौक़ीन मौजूद रहे।