×

जब धरती पर दुष्टो का अत्याचार बढ़ता है तब भक्तों के कल्याण के लिए तथा दुष्टों के संघार के लिए भगवान अवतरित होते हैं: प्रवीण कृष्ण

जब धरती पर दुष्टो का अत्याचार बढ़ता है तब भक्तों के कल्याण के लिए तथा दुष्टों के संघार के लिए भगवान अवतरित होते हैं: प्रवीण कृष्ण

Ayodhya News: विकास खण्चड बीकापुर के चन्दिका: तुलसी तिवारी का पुरवा धर्मगंज बीकापुर में आयोजित हो रहे ‌श्रीमद्भाभागवत कथा के चतुर्थ दिवस में कथा व्यास जी ने कहा जब जब अधर्म बढ़ता है पाप और अत्याचार अधिक हो जाता है तब तब प्रभु इस पृथ्वी लोक में अवतार लेते है भक्तो के कल्याण और दुष्टो के संघार के लिए ।


आगे कथा सुनाते हुए कहा कि द्वापर युग में जब कंस ने अपने पिता उग्रसेन को जेल में डाल दिया और स्वयं मथुरा के सिंहासन पर बैठ कर पापाचार अत्याचार करने लगा,पृथ्वी संत ब्राह्मण दुखी हो कर भगवान की स्तुति की तब पारब्रह्म परमात्मा धरती पर अवतार लिए भगवान कृष्ण के रुप में द्वापर युग अष्टमी तिथि कृष्णपक्ष मध्य रात्रि जेल मे भगवान जन्म लिए । आचार्य प्रवीन कृष्ण प्रभु जी की वाणी सुन कर श्रोतागण मंत्र मुग्ध हो गये ।

जब धरती पर दुष्टो का अत्याचार बढ़ता है तब भक्तों के कल्याण के लिए तथा दुष्टों के संघार के लिए भगवान अवतरित होते हैं: प्रवीण कृष्ण

इश्रस मौके पर दुर्गेश तिवारी चन्दिका: तुलसी तिवारी का पुरवा धर्मगंज बीकापुर में श्री राम सजीवन तिवारी द्वारा  आयोजित कथा में आचार्य श्री पंडित श्री प्रवीण कृष्ण जी महाराज द्वारा कथा का आज समापन एवं हवन पूर्णाहुति हुई जिसमे अयोध्या से आए हुए के साथ पंडित श्री राधे श्याम मिश्रा जी ज्योतिष आचार्य के साथ के साथ अवधेश तिवारी बृजेश तिवारी संतोष तिवारी योगेश तिवारी उमेश और ग्राम प्रधान सत्यनारायण के साथ अन्य ग्रामवासीगण मौजूद रहे।

Share this story