×

मैहर महोत्सव के अवसर पर दो दिवसीय महिला एवं पुरुष दंगल का आयोजन

 मैहर महोत्सव के अवसर पर दो दिवसीय महिला एवं पुरुष दंगल का आयोजन https://livebharatnews.in/uttar-pradesh/ayodhya/twoday-womens-and-mens-riots-organized-on-the-occasion-of/cid15435495.htm
अयोध्या केसरी व अयोध्या शेरनी का होगा चयन तैयारी तेज

अयोध्या। स्वर्गीय पृथ्वी सिंह की11वीं पावन पुण्य तिथि के पावन स्मृति में मैहर महोत्सव के अंतर्गत विराट दंगल का अयोजन 18 व 19 अक्टूबर को होना सुनिश्चित है कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए 17 अक्टूबर 2024 को नामांकन व भार कराना होगा।दंगल कार्यक्रम में भारत और नेपाल के नामचीन महिला व पुरुष पहलवानों का आना सुनिश्चित हो गया है।


जनपद अयोध्या में विलुप्त होने के कगार पर पहुंच चुके कुश्ती के पुनर्जीवन के लिए व युवा प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए, पुरुष वर्ग के लिए अयोध्या केशरी और महिला वर्ग के लिए अयोध्या शेरनी का चयन भी होगा।

अयोध्या केशरी और अयोध्या शेरनी में प्रतिभाग करने वाले युवाओं को अपने आधार कार्ड और एक फोटो के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर समय से रजिस्ट्रेशन कराना होगा, जो पूर्णतया निःशुल्क है।

 मैहर महोत्सव के

आयोजक, समाजसेवी अपना दल के वरिष्ठ नेता पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि प्रमोद सिंह ने बताया कि विराट दंगल प्रतियोगिता के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

बताया कि कार्यक्रम का आयोजन मलावन की बाग में किया गया है किसी भी जानकारी के लिए बाबुल तिवारी 7985597864, श्री सभाजीत पटेल 9956765137, श्री हरिश्चंद्र यादव 7355922018 से संपर्क किया जा सकता है।

Share this story