×

17 वर्षों से फरार दो हत्या आरोपी साधु के भेष में गिरफ्तार

ayodhya news, ayodhya hindi news, ayodhya news in hindi, ayodhya police news, ayodhya breaking news, ayodhya today news, ayodhya ki khabar, today news in ayodhya, today ayodhya news, ayodhya dm news, ayodhya crime news, ayodhya samachar
घटना 6 जून 2007 की है, जब तुलसीपुर माझा, थाना नवाबगंज निवासी कृष्णपाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

अयोध्या पुलिस ने 17 वर्षों से फरार चल रहे दो हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जो साधु के भेष में पहचान छिपाकर रह रहे थे। पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, दोनों आरोपियों पर 15-15 हजार रुपए का इनाम घोषित था। 

घटना 6 जून 2007 की है, जब तुलसीपुर माझा, थाना नवाबगंज निवासी कृष्णपाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में धारा 302 के तहत नवाबगंज थाना में मामला दर्ज किया गया था। मामले के आरोपी गोबिन्द उर्फ संजय उर्फ विजय चेला सियानाथ (निवासी लखीसराय, बिहार) और सीताराम दास उर्फ विजय चेला रामशरण दास (निवासी हनुमानकुटी, अयोध्या) तब से फरार चल रहे थे।

2008 में उनकी संपत्ति की कुर्की की गई थी, लेकिन दोनों आरोपी लगातार भेष और नाम बदलकर पुलिस को चकमा देते रहे। इनके खिलाफ वारंट न्यायालय द्वारा जारी किया गया था, जिसके बाद रामजन्मभूमि थाना प्रभारी निरीक्षक ने टीम बनाकर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। 

सीताराम दास को रामकोट स्थित हनुमानकुटी के पास से गिरफ्तार किया गया, जबकि गोबिन्द को लक्ष्मण किला, अयोध्या से पकड़ा गया। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Share this story

×