×

मुरारी इंटर कालेज में हुआ यातायात सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन

मुरारी इंटर कालेज में हुआ यातायात सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन

सहजनवा गोरखपुर।  सहजनवा कस्बा के मुरारी इंटर कालेज परिसर में यातायात सुरक्षा माह अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों का पालन करने का संकल्प दिलाया गया । ट्रैफिक इंस्पेक्टर मनोज कुमार राय ने छात्रों को यातायात के नियम समझाते हुए बताया कि हम सड़क पर चलते समय बाईं ओर चलें और दाईं ओर से ओवरटेक करें ।

वाहन चलाते समय यातायात नियमों, संकेतों एवं चिन्हों का पालन अवश्य करें । वहीं ट्रैफिक पुलिस टीम के तरफ से आए लोकप्रिय टीसीआई रामबृक्ष यादव ने छात्र-छात्राओं से कहा कि सड़क दुर्घटना रोकने में स्कूली बच्चों की भूमिका अहम है । उन्होंने बच्चों से जिम्मेदार बनने और समाज में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने का भी आह्वान किया, और छात्र-छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ने और समाज के लिए हमेशा अच्छा करने के लिए प्रेरित किया, और ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क लखनऊ से आए सुमित मिश्रा द्वारा छात्र छात्राओं को विभिन्न उपयोगी हेल्पलाइन नम्बरों, योजनाओं, महिला हेल्प डेस्क, डिजिटल अरेस्ट, कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई ।

मुरारी इंटर कालेज में हुआ यातायात सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन

वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर साकेत जी ने छात्र-छात्राओं से नियमों का पालन करना तथा अपने आस पास के लोगों के भी जागरूक करने के लिए अपील किया । कार्यक्रम के दौरान बच्चों से पूछे गए सवालों का जवाब देने वाले बच्चों को चॉकलेट देकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रवक्ता अनिल वर्मा, राजेश यादव, पदुम लाल मौर्या, ट्रैफिक मित्र संजय श्रीवास्तव सहित हज़ारों की संख्या में विद्यालय के बच्चे मौजूद थे ।

Share this story