×

अयोध्या जनपद के तारुन थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर भगन चौकी की कुर्सी मिली खाली

अयोध्या जनपद के तारुन थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर भगन चौकी की कुर्सी मिली खाली

अयोध्या। तारुन थाना क्षेत्र के रामपुर भगत चौकी का हाल बेहाल है यहां पर फरियादी मेज पर ही अपनी प्रार्थना पत्र रख कर चले जाते हैं किस चौकी पर अधिकारियों का तथा पुलिसकर्मियों का आवागमन मात्र राम भरोसे है। अधिकारियों द्वारा जब खबर का संज्ञान लेकर पूछा जाता है तो पुलिस विभाग में तैनात कर्मियों से लेकर अधिकारियों तक का यही कहना होता है कि हम बाहर फील्ड में हैं। समस्या का समाधान कर रहे हैं। जबकि क्षेत्र में पुलिस द्वारा कराई जा रहे विवादों के समाधान में अभी तक 95% समाधान पुलिस विभाग द्वारा नहीं किया जा सकता है।

अयोध्या जनपद के तारुन थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर भगन चौकी की कुर्सी मिली खाली

सबसे बड़ी समस्या यह है की जनता के लिए खुला रामपुर भगन चौकी लेकिन फरियादियों को तारुन थाना जरूर जाना पड़ता है। क्षेत्र के कई लोगों ने नाम ना छापने के शर्त पर बताया कि इस चौकी पर गरीबों की सुनवाई नहीं होती है। पुलिस प्रशासन अमीरों के ऊपर मेहरबान होता है। जिससे जनता को न्याय नहीं मिल पा रहा है। बार-बार शिकायत के बाद रेड हैंडेड न्यूज़ ब्यूरो जब चौकी की 12:30 बजे हकीकत देखी तो दंग रह गए ना एक होमगार्ड ना एक सिपाही नाम उप निरीक्षक महोदय सब एक साथ गए मिले कुर्सियां खाली रही फरियाजी इंतजार कर रहे थे साहब का किंतु आज मायूसी हाथ लगी।

Share this story