×

अयोध्या में भूमाफियाओं के सामने नतमस्तक हुआ तहसील प्रशासन

ayodhya news, ayodhya hindi news, ayodhya news in hindi, ayodhya police news, ayodhya breaking news, ayodhya today news, ayodhya ki khabar, today news in ayodhya, today ayodhya news, ayodhya dm news, ayodhya crime news, ayodhya samachar

अयोध्या। जनपद के तहसील बीकापुर ग्राम सभा मितनपुर जहां पर चारागाह की जमीन पर अवैध रूप से दबंगों द्वारा कब्जा किया गया जिसकी शिकायत स्थानीय निवासी अमरजीत शर्मा ने मुख्यमंत्री पोर्टल से लेकर के जिले के आलाधिकारियों से की जिसको संज्ञान में लेते हुए तत्कालीन अयोध्या के जिला अधिकारी महोदय ने आदेश पारित कर प्रशासन को भेज कर जमीन को खाली करवाया गया।

लेकिन दबंग इतने सर्कस हैं कि उनको तहसील प्रशासन ना पुलिस प्रशासन से किसी भी प्रकार का भय नहीं है जिलाधिकारी के द्वारा खाली कराए गए जमीन पर उक्त दबंगों ने पुनः कब्जा कर लिया जिसकी शिकायत लगातार प्रार्थी मुख्यमंत्री से लेकर जिले के आलाधिकारियों से करते आ रहे हैं मगर कोई सुनवाई चाहे धन के दबाव में अथवा बाहुबल के दबाव में नहीं हो पा रही है।

ऐसे में पीड़ित अपनी समस्या को लेकर जाए तो जाए कहां जबकि मुख्यमंत्री का स्पष्ट आदेश है की ग्राम सभा की सरकारी जमीनों पर से अवैध कब्जा तत्काल प्रभाव से हटाया जाए लेकिन जिले के जिलाधिकारी मुख्यमंत्री के आदेशों को भी हवा में उड़ा रहे हैं अब देखना है कि पीड़ित को न्याय भी मिलता है या चक्कर लगाते लगाते खुद चक्कर खाकर ना गिर जाए।

Share this story