अयोध्या धाम के पूज्य संत स्वामी दिव्यानंद महाराज तथा विजय राघव दास वेदांती कुंभ मेले के लिए रवाना

अयोध्या। अयोध्या धाम के पूज्य संत स्वामी दिव्यानंद महाराज जी तथा विजय राघवदास वेदांती जी महाराज कुंभ मेले के लिए आज रवाना हो गए उन्होंने हमारे संवाददाता से बातचीत करते हुए बताया कि राम कथा भागवत कथा से लोगों को जहां अध्यात्म की जानकारी होती है वही धन्य होने के लिए कुंभ की परिकल्पना मानव को तारने व कल्याण करने की परिकल्पना आदिकाल से मानी जाती तूने बताया कि धार्मिक दृष्टि से उनके द्वारा परिक्रमा में श्रद्धालुओं को रहने खाने दर्शन करने की व्यवस्था के लिए शिविर भी लगाया गया है।
जहां लाखों लोग प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं तथा सभी लोग सुविधाऐ उपलब्ध कराई जा रही हैं जिस उपलक्ष में मुझे पांचवीं बार जाना पड़ रहा है बताएं कि हम लोग तो साधु संत हैं हम लोगों को धर्म का प्रचार प्रसार करने का प्रभु ने अवसर दिया है तो जो कुछ हम लोगों के पास है उसमें हम सब लोग मिलकर धार्मिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे तथा आम जनमानस को आम सुविधा माहिया करने का भर्षक प्रयास करेंगे।