×

अयोध्या में दुर्गा पूजा के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, प्रशासन ने किया निरीक्षण

ayodhya news, ayodhya hindi news, ayodhya news in hindi, ayodhya police news, ayodhya breaking news, ayodhya today news, ayodhya ki khabar, today news in ayodhya, today ayodhya news, ayodhya dm news, ayodhya crime news, ayodhya samachar

अयोध्या।  दुर्गा पूजा के इस पर्व पर अयोध्या में धार्मिक उल्लास और श्रद्धा का माहौल है। इस दौरान शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में मां दुर्गा के पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। शुक्रवार तक मां के पट खुले रहेंगे, जबकि शनिवार को मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा। 

महानगर के कई प्रमुख दुर्गा पंडालों का देर रात निरीक्षण करने पहुंचे कमिश्नर गौरव दयाल और आईजी रेंज प्रवीन कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। साथ ही, जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह और एसएसपी राज करन नायर के नेतृत्व में क्षेत्रीय एसडीएम, सीओ, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी और विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अश्वनी पांडेय ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस, खुफिया विभाग, पैरा मिलिट्री और महिला अधिकारियों की तैनाती की गई है। बड़े बाजारों में भीड़ नियंत्रित करने के लिए नाका बाईपास से वाहनों की इंट्री बंद कर दी गई है और विभिन्न स्थानों पर बैरिकेट्स लगाकर पुलिस यातायात को नियंत्रित कर रही है। इस दौरान यातायात पुलिस भी मुस्तैद होकर काम कर रही है। 

पूरे जिले में जय माता दी के उद्घोष से वातावरण भक्तिमय हो गया है, और देर रात तक श्रद्धालु मां के दर्शन करने और पूजा अर्चना करने के लिए उमड़ रहे हैं।

Share this story

×