लाखों बलिदानी कारसेवकों का सपना पूरा कर रही है मोदी-योगी की सरकार: पूर्णिमा कोठारी
Ayodhya News: अयोध्या मित्र मंच के संयोजक शरद पाठक बाबा के द्वारा माँ पद्मावती का जौहर बलिदान दिवस मातृ शक्ति के रूप में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर दीप दान किया गया इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अयोध्या गोली कांड में राम मंदिर आंदोलन में 2 नवम्बर 1990 को शहीद हुये कोलकाता के कोठारी बन्धु राम कुमार व शरद कुमार कोठारी की बड़ी बहन पूर्णिमा कोठारी रही व विशिष्ट अतिथि पश्चिम बंगाल की बीजेपी की प्रदेश महिला मोर्चा की सचिव सीमा सिंह रही मुख्य अतिथि पूर्णिमा कोठारी ने मां पद्मावती के शौर्य वीरता व नारी शक्ति को नमन करते हुये उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला और कहा कि मैं खुद बलिदानी परिवार से हूँ।
मेरे दोनों भाई राम मंदिर आंदोलन में शहीद हो गए पर अब भब्य राम मंदिर बन रहा है इस लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार को साधुवाद देती हूं जिनके कार्यकाल में भब्य राम मंदिर बन कर तैयार हो रहा है उन तमाम लाखों बलिदानी कारसेवकों को यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी और अब उनका सपना राम मंदिर बनता देख पूरा हो रहा है।
मित्रमंच के आयोजक शरद पाठक बाबा ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को अंगवस्र देकर सम्मानित किया तथा ऐलान किया शहीद कारसेवकों की स्मृति में वे पवित्र सरयू तट पर स्मारक अपने निजी खर्चे से बनवाकर उन्हें श्रद्धांजलि देगें युवा समाज सेवी यश पाठक ने घोषणा का स्वागत करते हुये जय श्रीराम का उद्घोष किया कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी ने किया।
इस मौके पर काफी संख्या में मातृ शक्ति के रूप में बहने व डॉ सम्राट अशोक मौर्य उपस्थित रहे।