अयोध्या में लक्ष्मण घाट चौकी प्रभारी और सिपाहियों की हो रही तारीफ

अयोध्या। नागपुर महाराष्ट से दिन में विवेक राखे सपरिवार अयोध्या में श्री राम लला जी के दर्शन करने आए थे। जो राम कोट अयोध्या में एक होम स्टे गेस्ट हाउस में रुके हुए थे गेस्ट हाउस में अपना सामान सभी लोग रख कर दर्शन करने चले गए। रुकने का स्थान एवं गेस्ट हाउस का नाम भी याद नहीं था न हीं गेस्ट हाउस के किसी का मोबाइल नंबर था ढूंढते ढूंढते समय लगभग 11 बजे रात्रि में चौकी लक्ष्मण घाट अयोध्या पर सभी लोग पहुंच गए।
जहां पर एक सिपाही नीतेश कुमार चौकी पर उपस्थित था। सिपाही नीतेश कुमार ने तत्काल अपने चौकी प्रभारी जय किशोर अवस्थी को सूचना दिया सूचना पाकर छेत्र में भ्रमण सील जय किशोर अवस्थी अपने हमराही सिपाही पंकज कुमार पाल के चौकी पर आए उन लोगों से समस्त जानकारी लेने के बाद कोई भी गेस्ट हाउस व स्थान का नाम नहीं बता पा रहे थे सामन के बारे में चौकी प्रभारी लक्ष्मण घाट ने पूछा क्या कोई मोबाइल नंबर उस जगह पर आप लोगो का है।
उन लोगों द्वारा अपना एक मोबाइल नंबर दिया गया जो उसी रुम जगह पर रख कर आए थे चौकी प्रभारी लक्ष्मण घाट जय किशोर अवस्थी ने उस नंबर को लेकर सर्विलांस टीम से लोकेशन लेकर उसमें से एक व्यक्ति को अपनी मोटर साइकिल पर बैठा कर प्राप्त लोकेशन पर चल दिए। चौकी लक्ष्मण घाट से लगभग डेढ़ किलो मीटर राम कोट के आगे गेस्ट हाउस तलाश करने के बाद पुनः चौकी लक्ष्मण घाट पर आकर एक e रिक्शा करके सभी को रुकने वाले स्थान पर भेज दिया। इस संबंध में सभी लोगों ने अयोध्या पुलिस चौकी प्रभारी लक्ष्मण घाट सहित स्टाफ की भूरि भूरि प्रशंसा की अयोध्या पुलिस को धन्यवाद कहा।