×

सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत बृज मोहन मथुरा के नृत्य ने मोहा मन

सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत बृज मोहन मथुरा के नृत्य ने मोहा मन

Ayodhya News: भरतकुंड भरत जी के तपोस्थली तीर्थ स्थल पर भरत हनुमान मिलन मंदिर के महंत श्री परमात्मा दास के अगुवाई में हो रही नन्दीग्राम महोत्सव के दूसरे दिन मातृ शक्तियों द्वारा दुर्दुरिया कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हुआ वही 5 कुण्डलीय हवन कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।

कार्यक्रम के दौरान दुर्दुरिया में आयी हुई मातृ शक्तियां नंदी ग्राम महोत्सव कार्यक्रम को लेकर बहुत उत्साहित हुई वही हवन पूजन के बाद शाम को श्री श्री महाराज रामानंद दास जी महाराज की दिव्य कथा की शुरुआत हुई कार्यक्रम के शुरुआत के दौरान पवन पांडेय ,सहकारी समिति के सभापति धर्मेन्द्र सिंह उर्फ टिल्लू सिंह ,महंत कमल नयन दास जी महाराज ,संत गोविंद दास ,सैकड़ो सन्त महंत मौजूद रहे। वही कथा को सुन भक्त आंनिदत भाव बिभोर हो रहे है जैसे सतयुग का ओ बीता हुआ पल सामने से गुजर रहा हो वही अन्य स्कूलों से आये छात्राओ ने भी अपने कार्यक्रमो से जनता एवम भक्तो को भक्ति मय कर दिया।कार्यक्रम के अंत मे सांस्कृतिक विभाग मथुरा से चलकर  आये कलाकारों ने भी अपनी कला का प्रदर्शन कर लोगो को भक्ति मय एवम प्रफुल्लित कर दिया।


कार्यक्रम के संचालन कर्ता महंत श्री परमात्मा दास ने बताया कि आज कार्यक्रम का दूसरा दिन है भगवान भरत और हनुमान जी के तपोस्थली पर चल रहा नंदीग्राम महोत्सव 31 अक्टूबर तक चलेगा।

Share this story